पत्नी बोली- बाल झड़ रहे हैं, तो पति ने कर दी धुनाई, जानें फिर क्या हुआ

पत्नी बोली- बाल झड़ रहे हैं, तो पति ने कर दी धुनाई, जानें फिर क्या हुआ
X
यह मामला बहादुरगढ़ के लाइनपार क्षेत्र का है। यहां की महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि कुछ समय से उसके बाल झड़ रहे हैं। गत सात दिसंबर को उसने बाल झड़ने की बात अपने पति को बताई और उनसे दवा दिलाने के लिए कहा। बस इतनी सी बात पर पति गुस्सा हो गए और उन्हें साथ मारपीट कर घर से चले गए।

बहादुरगढ़ : झड़ते बाल चिंता का विषय तो हैं ही, अब झगड़े का कारण भी बनने लगे हैं। यहां बहादुरगढ़ में तो एक महिला को अपने पति से झड़ते बालों की दवाई दिलाने के लिए कहना ही महंगा पड़ गया। न केवल पति बल्कि सास-ससुर द्वारा भी मारपीट की गई। इस संबंध में लाइनपार थाने में केस दर्ज हुआ है।

मामला लाइनपार क्षेत्र का है। यहां की महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि कुछ समय से उसके बाल झड़ रहे हैं। गत सात दिसंबर को उसने बाल झड़ने की बात अपने पति को बताई और उनसे दवा दिलाने के लिए कहा। बस इतनी सी बात पर पति गुस्सा हो गए और उन्हें साथ मारपीट कर घर से चले गए। रात आठ बजे आए तो नशे में धुत थे। जब उनसे कहा कि शराब पीकर क्यों आते हो तो फिर से मारपीट करने लगे।

सास-ससुर ने भी बीच बचाव करने के बजाय उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। डंडों से प्रहार किए गए, जिससे वह घायल हो गई। मारपीट करने के बाद बोले कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे। कुछ देर बाद जेठ आए तो उन्होंने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। बाद में मायके पक्ष के लोग उसे ले गए। उधर, सदर थाना पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।



Tags

Next Story