पत्नी करती थी मारपीट, दुखी पति ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम

पत्नी करती थी मारपीट, दुखी पति ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम
X
मृतक सुलेंद्र के भाई रमेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि बीती छह मई को सुलेंद्र की पत्नी पूजा व एक अन्य औरत ने उसके भाई सुलेंद्र के साथ मारपीट की और जान से मारने तक की धमकी दे दी।

घरौंडा ( करनाल )

अपनी पत्नी की मार से आहत एक पति ने गढी खजूर गांव में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

गढ़ीखजूर निवासी सुलेंद्र पुत्र पूर्णचंद करीब चार-पांच साल से घरौंडा में किराये के मकान में रह रहा था। सुलेंद्र के भाई रमेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि बीती छह मई को सुलेंद्र की पत्नी पूजा व एक अन्य औरत ने उसके भाई सुलेंद्र के साथ मारपीट की और जान से मारने तक की धमकी दे दी। जिससे आहत होकर वह अपने पैतृक गांव गढ़ीखजूर आ गया था। उसने पूरे घटनाक्रम के बारे में अपने माता-पिता, भाई व बुआ को बताया था। इस मारपीट से आहत सोमवार को अपने मकान में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मृतक की पत्नी पूजा व एक अन्य औरत के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज

गढ़ी खजूर गांव में सुलेंद्र नामक व्यक्ति ने सुसाइड किया है। सुलेंद्र की पत्नी पूजा व एक अन्य औरत पर सुलेंद्र के साथ मारपीट करने के आरोप लगे है। शिकायत के आधार पर पूजा व एक अन्य महिला के खिलाफ विभन्नि धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। - दीपक कुमार, थाना प्रभारी घरौंडा।

Tags

Next Story