कलह में परिवार बर्बाद : पत्नी की कस्सी से काटकर हत्या, उसके बाद पति ने खुद पी लिया जहर

कलह में परिवार बर्बाद : पत्नी की कस्सी से काटकर हत्या, उसके बाद पति ने खुद पी लिया जहर
X
सूचना मिलते ही महम थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। देर रात एफएसएल टीम ने भी वारदात स्थल से साक्ष्य जुटाए।

हरिभूमि न्यूज : महम (रोहतक)

सैमाण गांव में एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कस्सी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। उसके बाद उसने खुद जहर खा लिया। गंभीर हालत में उसके रोहतक पीजीआई में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। सैमाण गांव के टोडपान्ना निवासी करीब 50 वर्षीय बलवंत उर्फ बाली दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। उसके चार बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटियां व एक बेटा है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को बलवंत व उसकी पत्नी रोशनी का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस झगड़े में उसने रोशनी की कस्सी से काटकर हत्या कर दी। हत्यारे ने अपनी पत्नी पर इतने वार किए गए कि हाथ-पैर व धड़ अलग अलग हो गए। सूचना मिलते ही महम थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। देर रात एफएसएल टीम ने भी वारदात स्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।


सूचना पर जांच के लिए पहुंची पुलिस ।


Tags

Next Story