अंबाला : जंगली जानवर ने 45 भेड़ों को मौत के घाट उतारा, मालिक को पांच लाख का नुकसान

बराड़ा ( अंबाला )
अंबाला के गांव पिलखनी में किसी जंगली जानवर ने हमला कर 45 भेड़ों को मौत के घाट उतार दिया। रात को मालिक ने सभी भेड़ों को सही सलामत बाड़े में बंद किया था। मगर सुबह सभी मरी मिली। ज्यादातर भेड़ों के शरीर खून से लथपथ मिले। सूचना के बाद पुलिस ने भी मौके का मुआयना किया।
गांव पिलखनी के रहने वाले मेहरचंद ने बताया कि वह भेड़पालन का कार्य करता है। जिससे उसके परिवार का भरण-पोषण होता है। उसके मुताबिक उसने बीती मंगलवार की रात को अपने बाड़े में प्रतिदिन की भांति भेड़ों को बंद किया था। सुबह जब बाड़े में जाकर देखा तो 45 भेड़े लहुलुहान अवस्था में मृत पड़ी है।
अंदेशा जताया जा रहा है कि रात्रि में किसी जानवर ने भेड़ों पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। पीडि़त मेहरचंद के अनुसार उसे लगभग 5 लाख का नुकसान हुआ है। अगले महीने उसकी लडक़ी की शादी भी होनी है। पीड़ित ने प्रशासन से उचित मुआवजा दिए जाने की गुहार लगाई है। बता दें कि लगभग एक महीने पहले भी जानवर द्वारा दो कटडिय़ों के घायल करने की वारदात हुई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS