विदेशी परिंदों की सुरक्षा के प्रति वन्य प्राणी विभाग हुआ सतर्क, शिकारियों पर कड़ी नजर

विदेशी परिंदों की सुरक्षा के प्रति वन्य प्राणी विभाग हुआ सतर्क, शिकारियों पर कड़ी नजर
X
वन्य प्राणी विभाग के सब इंस्पेक्टर सतबीर सिंह ने अपनी टीम सहित भिंडावास झील, मांडोठी, डीघल सहित कुछ अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को जागरूक किया और कहा कि ये पक्षी हमारे मेहमान हैं। इनकी खूबसूरती को देखकर आनंद लें, लेकिन इन्हंे नुकसान न पहुंचाएं। इनका ख्याल रखें।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

जिले में आए खूबसूरत विदेशी परिंदों की सुरक्षा के प्रति वन्य प्राणी विभाग सतर्क है। जिन इलाकों में ये विदेशी मेहमान आए हैं, वहां विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है। लोगों को भी इन पक्षियों की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

दरअसल, साइबेरिया सहित कुछ अन्य ठंडे देशों से हर साल भारत में विदेशी पक्षी आते हैं। झज्जर जिला भी इनको खूब रास आता है। अक्टूबर से लेकर मार्च तक ये यहां रहते हैं। अपनी चहचहाट से इलाके को गुलजार करते इन पक्षियों पर शिकारियों की भी नजर लगी रहती है। वर्ष 2017 में तो गांव मांडोठी में शिकारियों द्वारा 35 पक्षी मार दिए गए थे। तब से वन्य प्राणी इन विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के प्रति गंभीर है। इस बार भी जिले में काफी पक्षी आए हैं। इनकी सुरक्षा के लिए विभाग की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं।

वन्य प्राणी विभाग के सब इंस्पेक्टर सतबीर सिंह ने अपनी टीम सहित भिंडावास झील, मांडोठी, डीघल सहित कुछ अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को जागरूक किया और कहा कि ये पक्षी हमारे मेहमान हैं। इनकी खूबसूरती को देखकर आनंद लें, लेकिन इन्हंे नुकसान न पहुंचाएं। इनका ख्याल रखें। यदि कोई शिकारी नजर आता है तो उसकी सूचना तुरंत विभाग या पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि झज्जर जिले में भिंडावास झील, मांडोठी, डीघल सहित जहां-जहां आर्द्र भूमि है, वहां ये पक्षी आए हुए हैं। आगामी दिनों में इनकी संख्या में और इजाफा होगा। इनकी सुरक्षा के प्रति विभाग गंभीर है। गांवों में तालाबों पर तारबंदी भी हटवाई जा रही है, ताकि पक्षियों को नुकसान न पहुंचे।

Tags

Next Story