Haryana Board Exam 2021 : CBSE के बाद हरियाणा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा भी रद्द

Haryana Board Exam 2021 : CBSE के बाद हरियाणा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा भी रद्द
X
केंद्र सरकार द्वारा सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का ऐलान किए जाने के कुछ ही देर बाद राज्य सरकार का यह निर्णय सामने आया है।

सीबीएसई की दसवीं बोर्ड परीक्षाओं के बाद मंगलवार को 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया गया है। यह फैसला पीएम मोदी द्वारा बैठक में लिया गया। वहीं इसके बाद हरियाणा सरकार ने भी हरियाणा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है। शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। केंद्र सरकार द्वारा सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का ऐलान किए जाने के कुछ ही देर बाद राज्य सरकार का यह निर्णय सामने आया है।

शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि हमने भी राज्य में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय लिया है। हम केंद्र द्वारा लिए गए फैसले के साथ हैं और बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है।'' उन्होंने कहा कि राज्य बोर्ड 12वीं कक्षा के छात्रों के नतीजों को संकलित करने के संबंध में कदम उठाएगा और इस बाबत जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड की ओर से यह विकल्प रहेगा कि अगर कोई बच्चा एग्जाम देना चाहता है तो वह 12वीं बोर्ड का एग्जाम दे सकता है।

Tags

Next Story