जुलाई के बाद बिना रजिस्ट्रेशन रेहड़ी फड़ी नहीं लगा सकेंगे, वैंडिंग जोन बनेंगे

Rohtak News : रेहड़ी-फड़ी वालों के लिए वैंडिंग जोन बनाने के लिए तैयारी तेज हो गई है। अब रोहतक नगर निगम (Rohtak Nagar Nigam) रेहड़ी-फड़ी वालों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए मार्केट एसोसिएशन (Market Association) के पदाधिकारियों को साथ जोड़ेगा। रजिस्ट्रेशन करवाने में ये पदाधिकारी नगर निगम की सहायता करेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के तहत रेहडी-फड़ी संचालकों को 10 हजार, 20 हजार, 50 हजार रुपये तक के लोन देने का प्रावधान है। लोन मिलने क बाद 9 प्रतिशत ब्याज पर सब्सिडी भी मिलेगी। सभी रहेड़ी-फड़ी वालों को डिजिटल पेमेंट के साथ जोड़ा जाएगा। उन द्वारा पेमेंट करने पर उन्हें 1200 रुपये का कैश बैक भी मिलेगा। रहेड़ी-फड़ी वालों के लिए 31 जुलाई के बाद वैंडिंग जोन बनाए जाएंगे और बिना रजिस्ट्रेशन के रहेड़ी-फड़ी नहीं लगाने दी जाएगी।
आयुक्त ने निर्देश दिए कि नगर दर्शन पोर्टल पर आई मांगों को लेकर मौके का निरीक्षण करें। इसके अतिरिक्त दिव्य नगर योजना के तहत परियोजना तुरंत तैयार की जाए और उसके तहत होने वाले कार्यों को गंभीरत व तीव्रता के साथ किया जाए। निगम क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का नितंरत निरक्षण करे तथा कार्यो में गुणवता का विशेष ध्यान दिया जाए। इसके अलावा पौध रोपण अभियान चलाएं और जनता के साथ-साथ, सरकारी व प्राइवेट कर्मचारियों भी जोड़ा जाए।
नगर निगम आयुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने शाखा प्रभारियों और नगर पालिकाओं के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वामित्व योजना के तहत जिन दुकानदारों/नगर निगम के किराएदारों द्वारा मालिकाना हक लेने के लिए आवेदन किया गया और जिन दुकानदारों द्वारा अपने दस्तावेज पूरे किए गए है उनकी रजिस्ट्री बिना किसी देरी के करवाई जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS