ठंड की आहट : प्राइवेट स्कूलों में सर्दी की ड्रेस का सर्कुलर जारी

झज्जर : क्षेत्र में पिछले दिनों हुई लगातार के बरसात के बाद धीरे-धीरे जहां ठंड का एहसास होने लगा है वहीं गर्म कपड़ों की डिमांड भी बढ़ने लगी है। स्कूलों में भी सर्दी की डे्रस पहन कर आने के लिए विद्यार्थियों से कहा जा रहा है। ऐसे में स्कूल ड्रेस विक्रेताओं की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ बढ़ रही है। रोजाना लोग अपने बच्चों को ठंड से बचाने व स्कूल अध्यापकों के निर्देशों के अनुसार ड्रेस खरीदने पहुंच रहे हैं।
दुकानदार अशोक सलूजा ने बताया कि अमूमन उनका काम दिवाली के बाद ही जोर पकड़ता है लेकिन पिछली बारिश के बाद यकायक बढ़ी ठंड के चलते उनका काम भी चल निकला है। लोग अपने बच्चों की स्कूली वर्दियां खरीदने के लिए आ रहे हैं। उनके पास शहर के लगभग सभी स्कूलों की ड्रेस उपलब्ध है। लोगों द्वारा अधिकतर पूरी बाजू वाली शर्ट की खरीददारी की जा रही है।
एक अन्य दुकानदार राकेश नागपाल ने बताया कि ठंड बढ़ने के चलते उनकी दुकानदारी में करीबन बीस से पच्चीस फीसदी का इजाफा हुआ है। बच्चों के अभिभावकों द्वारा पंेट, पूरी बाजू की कमीज व जर्सी की खरीददारी की जा रही है। इसके अलावा जूते-जुराबों की भी बिक्री बढ़ी है। उनकी दुकान पर आम दिनों की अपेक्षा अधिक ग्राहक स्कूल ड्रेस खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS