हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र : जींद में ट्रामा सेंटर स्थापित करने की मांग

हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हुआ। सत्र की कार्यवाही में शून्य काल के दौरान जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने जींद की आवाज को बुलंद किया। विधायक ने जींद शहर में ट्रामा सेंटर स्थापित करने, जींद में लाला लाजपत राय विश्वविद्यालय पशु अनुसंधान केंद्र का रीजनल सेंटर स्थापित करने, जींद शहर के रिंग रोड तथा जींद के रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में नियमित भर्तियां व लॉ कॉलेज को लेकर मांग रखी।
विधायक ने कहा कि जींद प्रदेश का ऐसा शहर है जिसे आठ नेशनल हाईवों से जोड़ा गया है। यह सब हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल की विकास सोच को लेकर संभव हो पाया है। सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए जींद में एक ट्रामा सेंटर बनाया जाना बहुत जरूरी है ताकि दुर्घटना के समय दुर्घटनाग्रस्त लोगों को तुरंत प्रभाव से उपचार की सुविधा उपलब्ध हो। विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि जींद मुर्राह नस्ल का सबसे बड़ा केंद्र है और लुवास का रीजनल सेंटर जींद में उपलब्ध करवा दिया जाए तो पशुपालकों को इसका बहुत लाभ होगा। इसके साथ ही जींद के लोगों को रिंग रोड की सुविधा मिले तो शहर से वाहनों का दबाव कम होगा। रिंग रोड नरवाना रोड से होते हुए वाया जुलानी, ईक्कस, भिवानी रोड से हाते हुए रोहतक रोड पर पहुंचेगा। इससे शहर पर यातायात का दबाव भी कम होगा। इसके अलावा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) का कार्यालय भी जींद में तथा पीडब्ल्यूडी विभाग के अधीक्षक अभियंता (एसई सर्कल कार्यालय) भी जींद में खोला जाए।
विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि जींद में मौजूद चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में नियमित भर्तियां की जाएं। इसके अलावा विश्वविद्यालय में ही लॉ कॉलेज की व्यवस्था की जाए ताकि जींद के छात्रों को वकालत की पढ़ाई करने के लिए अन्य जिलों या फिर दूसरे प्रदेशों की तरफ रूख न करना पड़े।
भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जींद के लोगों की आवाज बुलंद करने का मौका मिला। उन्होंने शहर के विकास को लेकर अहम मुद्दों पर विधानसभा में जवाब-तलबी की है और प्रश्न पूछे हैं। जींद के विकास को लेकर वो कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं और जींद में विकास का पहिया लगातार घूमता रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS