हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, कई मुद्दों की रहेगी गर्माहट, विपक्ष हमलावर, सीएम ने भी बुलाई बैठक

योगेंद्र शर्मा. चंडीगढ़
हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन-सत्र इस बार ठंड में गर्म गर्म रहेगा। गुरुवार को बीएसी की बैठक में सत्र को लेकर चिंतन मंथन हो चुका है। दोपहर दो बजे से शुरू होने वाले इस सत्र का पहला ही दिन हंगामेदार बनाने की तैयारी में विपक्षी नेता जुटे हुए हैं। शुक्रवार को सत्ताधारी दल भाजपा विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री मनोहरलाल की अध्यक्षता में बुलाई गई है। वहीं विपक्ष खासतौर पर कांग्रेस ने भी बैठक बुला ली है। इनेलो के एकमात्र विधायक और वरिष्ठ नेता अभय चौटाला भी इस बार के शीतकालीन सत्र में पूरी तैयारी के साथ पहुंच रहे हैं। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी नेता नवीन जयहिंद द्वारा पहले ही दिन भर्तियों को लेकर विधानसभा पर प्रदर्शन और घेराव की तैयारी कर ली है।
कोविड की गाइड लाइन और नए वैरिएंट के डर के कारण इस बार भी तमाम एहतियात बरती जा रही है। विपक्षी पार्टियों द्वारा लगातार धरने, प्रदर्शन औऱ घेराव की रणनीति को देखते हुए विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने जहां प्रदेश पुलिस प्रमुख डीजीपी और सीआईडी से जुड़े अफसरों के साथ में बैठक की है। स्पीकर ने साफ कर दिया है कि सभी विधायकों विधानसभा में आने के वक्त किसी भी तरह की बाधा नहीं होनी चाहिए, भले ही वो सत्तापक्ष के हों या फिर विपक्षी विधायक इसको ध्यान में रखते हुए खुद डीजीपी और सीआईडी चीफ आलोक मित्तल ने मातहत अफसरों की बैठक लेकर विधानसभा के बाहर व अंदर सुरक्षा चक्रों को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
गृहमंत्री विज भी विपक्ष को जवाब देने के लिए तैयार
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज भी कानून व्यवस्था, किसान आंदोलन, अपहरण, लूट, स्नैचिंग जैसे मामलों में कांग्रेसी विधायकों द्वारा सवाल उठाए जाने को लेकर पूरा जवाब देने की तैयारी में देर रात तक हरियाणा सचिवालय के आठवें फ्लोर पर मीटिंग में व्यस्त रहे। उन्होंने सिलसिलेवार हरियाणा गृह विभाग की बैठक ली। इसके अलावा विज ने हरियाणा शहरी निकाय विभाग और स्वास्थ्य विभाग के एसीएस और प्रमुख अफसरों के साथ बैठक कर नए वैरिएंट व तैयारी पर भी समीक्षा कर ली है। विज का कहना है कि हम हर तरह से तैयारी में हैं। कोविड की रोकथाम की बात हो या फिर कानून व्यवस्था सभी पर हमारी कड़ी नजर है। वैक्सीनेशन की मुहिम बेहद ही संतोषजनक रही है, हमारी हेल्थ टीम व अफसरों ने कोविड के दौरान भी बेहतरीन काम किया है, विपक्ष को जवाब देने के लिए बहुत कुछ मसाला है।
बिना वैक्सीनेशन के नो एंट्री
सुरक्षा की दृष्टि से जहां स्पीकर विधानसभा ज्ञानचंद गुप्ता ने पुलिस और सीआईडी चीफ के साथ में बैठक कर दिशा निर्देश दे दिए हैं। वहीं विधानसभा परिसर में एंट्री के लिए दोनों वैक्सीन लगी होने के साथ ही आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी अनिवार्य कर दी गई है।
मीडिया की व्यवस्था फिर हरियाणा निवास पर
कोविड के नए वेरिएंट के कारण इस बार के विधानसभा शीतकालीन सत्र में मीडिया को अंदर बैठाने की व्यवस्था नहीं होगी बल्कि मीडिया को हरियाणा निवास पर ही बैठाने की रणनीति तैयार कर ली गई है। हरियाणा निवास में भी प्रवेश बेहद जांच पड़ताल के बाद ही होगा और इसको विधानसभा का पार्ट घोषित किया जा रहा है। विधानसभा के अंदर भी विधायकों को उचित दूरी पर बैठाने, दर्शकों और मेहमानों की एंट्री फिलहाल नहीं कराने का फैसला लिया गया है।
विधानसभा में कुछ इस तरह के मुद्दों की रहेगी गूंज
हरियाणा विधानसभा के अंदर इस बार जिन मूद्दों की गूंज रहने वाली है। उनमें प्रदेश के अंदर की कानून व्यवस्था, हत्या लूट, डकैती, स्नैचिंग, दलित उत्पीड़न जैसे विषयों पर कांग्रेसी विधायकों द्वारा प्रश्न लगाए गए हैं। इसके लिए कांग्रेस की ओर से ही एनआईटी फरीदाबाद विधायक नीरज शर्मा भर्ती को लेकर एचपीएससी और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की भर्तियों को लेकर पिछले दिनों डिप्टी सचिव अनिल नागर की गिरफ्तारी जैसे विषय उठाने की तैयारी में हैं। इसके अलावा सदन में शिक्षा स्वास्थ्य, मंडियों में फसल खरीद की व्यवस्था जैसे विषय छाए रहेंगे। इनेलो विधायक अभय चौटाला भी किसानों से जुड़े मामलों को सदन में उठाने की तैयारी में हैं, जिसमें फसल बीमा से लेकर मंडियों के हालात, फसल खराबा जैसे विषयों पर सरकार को घेरने का काम करेंगे। इनेलो विधायक भतीजे व डिप्टी सीएम दुष्यंत के विभागों से संबंधित मामलों को भी उठाने की तैयारी में हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS