हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र : सदन में विपक्ष को जवाब देने को लेकर भाजपा ने की खास तैयारी

योगेंद्र शर्मा. चंडीगढ़
हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Haryana Assembly Winter Session) में विपक्षी विधायकों ने सत्ता पक्ष पर हमला करने के लिए तमाम तैयारी की है। उसके बावजूद सत्तापक्ष ने पहले दिन ही विधायक दल की बैठक में विपक्ष को करारा जवाब देने के लिए होमवर्क कर लिया है। किसान मजदूर और युवाओं की भर्ती को लेकर हमलावर विपक्ष को जवाब देने के लिए सत्ताधारी नेताओं ने विपक्ष खासतौर पर कांग्रेस के समय में हुई भर्ती और विवाद संबंधी ब्यौरा निकाल लिया है।
नेता विपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने विधायकों के साथ अग्रिम मोर्चे पर पहले ही दिन नजर आए। इतना ही नहीं इनेलो के इकलौते विधायक हाल ही में ऐलनाबाद सीट से उपचुनाव जीत कर आए अभय चौटाला भी पहले दिन से ही मुखर हैं। शोक प्रस्ताव से लेकर सदन की अंतिम चरण की कार्रवाई तक अभय चौटाला आक्रामक नजर आए और स्पीकर से तीखी बहस भी हुई। कुल मिलाकर किसान और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के साथ-साथ हरियाणा लोक सेवा आयोग पर लगे आरोप का मुद्दा हरियाणा विधानसभा में पहले दिन जमकर गूंजा यह भी तय है कि आने वाले सोमवार और अगले 2 दिन की कार्रवाई में यही तमाम मुद्दे आरोप-प्रत्यारोप चलेगा।
भर्तियों पर सवाल उठाने वालों को मिलेगा जवाब
भारतीय जनता पार्टी की ओर से अपने विधायकों और मंत्रियों को विपक्ष के आक्रामक सदस्यों को उसी भाषा में जवाब देने के लिए कहा गया है। अगर कांग्रेस की ओर से भर्तियों को लेकर लगातार हमले किए गए, तो भारतीय जनता पार्टी की ओर से कांग्रेस के 10 साल के दौरान हुई विवादित भर्तियों, गेस्ट शिक्षकों का मामला उठाया जाएगा। इसी तरह से इंडियन नेशनल लोकदल के इकलौते विधायक अभय चौटाला द्वारा सवाल उठाए जाने की सूरत में इनेलो के शासनकाल की याद दिलाई जाएगी। भाजपा किसान आंदोलन और विपक्ष की भूमिका लेकर हुई तैयारी में है ताकि सदन में विपक्ष को निरुत्तर किया जा सके।
कोविड- की तीसरी लहर को लेकर तैयारी
कोरोना की तीसरी लहर और नए वेरिएंट को लेकर सदन में हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पूरी तैयारी के साथ जानकारी साझा करेंगे। इसके लिए अनिल विज ने स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ हरियाणा शहरी निकाय अर्थात नगर निगम नगर, नगर पालिका, नगर परिषद सभी की तैयारी की समीक्षा की है। उन्होंने विभागों से तैयार रहने को कहा है। खासतौर पर स्वास्थ्य महकमे नए मरीजों के लिए बेड और ऑक्सीजन., वेंटिलटर हर प्रकार की तैयारी कर ली है। तीसरी लहर की आशंका और जनवरी-फरवरी में दोबारा संक्रमण की सूचनाओं को लेकर अनिल विज लगातार मैराथन बैठक के कर रहे हैं। सेहत मंत्री अनिल विज का कहना है कि हम तीसरी लहर के लिए पूरी तरह से तैयार है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS