धोखे से 16 बार एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के रुपये निकाले, ऐसे धरा गया

हिसार : पुलिस ने धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर आमजन से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरोह अब तक शहर के प्रमुख जगहों पर लगे एटीएम से लोगों के एटीएम कार्ड साढ़े चार लाख रुपये की ठगी कर चुका है। इस मामले में पुलिस दो आरोपितों की तलाश कर रही है। यह गिरोह उन लोगों को अपना निशाना बनाते थे जिनके पास एटीएम कार्ड तो था मगर मशीन से रुपये निकलवाने की ज्यादा जानकारी नहीं होती थी। मदद के नाम पर यह गिरोह उन भोले भाले लोगों से ठगी करता था। पुलिस ने इस मामले में जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वह गांव कनौह का रहने वाला राकेश है। प्रारंम्भिक पूछताछ में राकेश ने अपने साथ दो अन्य साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं जो लोगों से कार्ड बदलकर ठगी करते थे। राकेश को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर भेज दिया गया।
गंगवा निवासी सुनील कुमार गत 3 फरवरी को नागोरी गेट के पास सु•ााष मार्केट में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गया था। इस दौरान उसके पीछे खड़े व्यक्ति ने धोखे से उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। अकाउंट से 6000 रुपये निकाले जाने पर सुनील ने इसकी शिकायत बैंक शाखा के साथ पुलिस को दी। सिटी पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए आरोपित राकेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित से 1500 रुपये की बरामदगी की है।
थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्ण ने बताया कि गिरोह में शामिल गांव कनोह निवासी राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह नशे का आदी है। राकेश ने पूछताछ में कबूला है कि धोखाधड़ी में दो अन्य लोग उसके साथ शामिल है। आरोपित को रिमांड पर लेने के बाद पूछताछ जारी है। पुलिस उसके साथियों के बारे में पता लगा रही है।
इन जगहों पर हुई धोखाधड़ी
11 अगस्त 2021- बस स्टैंड परिसर स्थित एटीएम 26 हजार 500 रुपये
14 अगस्त 2021- गोस्वामी अस्पताल के समीप स्थित एटीएम 26 हजार रुपये
14 अगस्त 2021- बस स्टैंड परिसर स्थित एटीएम 12 हजार रुपये
27 अगस्त 2021- गोस्वामी अस्पताल के समीप स्थित एटीएम 26 हजार रुपये
21 अक्तूबर 2021- आटो मार्केट स्थित एटीएम 46 हजार रुपये
23 अक्तूबर 2021- बस अड्डे के सामने एटीएम 6 हजार रुपये
15 नवम्बर 2021- राजगुरु मार्केट स्थित एटीएम 49 हजार रुपये
> करीब 8 माह पहले रेड स्क्वेयर मार्केट स्थित एटीएम 11 हजार 800 रुपये
> करीब दो साल पहले राजगुरु मार्केट स्थित एटीएम 6 हजार 500 रुपये
> 5 फरवरी 2022 पड़ाव चौक स्थित एटीएम 13 हजार 500 रुपये
> 10 फरवरी 2022 पड़ाव चौक स्थित एटीएम 39 हजार 500 रुपये
इन सबके अलावा आरोपितों ने जिंदल चौक, आईटीआई चौक, कैमरी रोड, पटेल नगर हिसार, रेड स्क्वायर मार्केट से भी एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने की वारदातें की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS