Sonipat : Gohana में बैंक कर्मचारी के खाते से 4.79 लाख रुपये निकाले

Sonipat : Gohana में बैंक कर्मचारी के खाते से 4.79 लाख रुपये निकाले
X
रुपये निकालने पर पीड़ित के मोबाइल(mobile) पर कोई मैसेज (Message) नहीं आया। उनसे खाते के संबंध में किसी ने कोई जानकारी भी नहीं मांगी। खाते (Accounts) से रुपये निकाले जाने से संदीप हैरान हैं

गोहाना। गांव घड़वाल स्थित एसबीआई (SBI) की शाखा से एक बैंक कर्मी के खाते से करीब 4.79 लाख रुपये (Rupees) निकाल लिए गए। खाते से ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर (Transfer) किए गए हैं। बैंक कर्मी की शिकायत की शिकायत पर बरोदा थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

संदीप सिंह गांव घड़वाल स्थित एसबीआई की शाखा में कर्मचारी हैं। 10 व 11 जुलाई को उनके खाते से 4 लाख 79 हजार 200 रुपये निकाल लिए गए। रुपये निकालने पर संदीप के मोबाइल पर कोई मैसेज नहीं आया। उनसे खाते के संबंध में किसी ने कोई जानकारी भी नहीं मांगी। खाते से रुपये निकाले जाने से संदीप हैरान हैं। उन्होंने सोमवार को बरोदा थाना में शिकायत दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story