बिना सत्यापन के मतदाता सूची में न तो नाम जुड़ेगा, न कटेगा

हरिभूमि न्यूज : रोहतक (सांपला)
धनपत सिंह ने मंगलवार देर शाम सिंचाई विश्राम गृह में पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक की। राज्य चुनाव आयुक्त ने निर्देश दिए कि बिना सत्यापन के मतदाता सूची से न तो किसी व्यक्ति का नाम काटा जाए और न ही जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने-काटने या शिफ्ट करने के लिए निर्धारित प्रक्रिया को अपनाया जाए और फार्म भरवाए जाएं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम व नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड में मतदाता संख्या को लेकर संतुलन बनाने का प्रयास किया जाए कि हर वार्ड में लगभग संख्या लगभग बराबर रहे।
उन्होंने मतदाता सूची को लेकर उपमंडल स्तर पर बीएलओज की मीटिंग करने के भी निर्देश दिए। धनपत सिंह ने कहा कि चुनाव निर्देशिका में संशोधन किया जा रहा है। निर्देश दिए कि नए चुनावी खर्चों के बारे में सुझाव भेजे जा सकते हैं जो अब तक बुकलेट में शामिल नहीं थे। उन्होंने कहा कि चुनावी खर्च को लेकर बजट की कोई कमी नहीं है। खर्च के संबंध में ऑडिट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई बिल पेंडिंग है तो उसका बजट मांगा जा सकता है। राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि वीडियोग्राफी केवल संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की ही कराई जाए।
चुनाव के लिए जिला प्रशासन तैयार :- उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बैठक में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि 1578 बड़े बैलट बॉक्स प्रयोग योग्य हैं। इसी प्रकार 325 छोटे बैलट बॉक्स हैं। अन्य चुनाव सामग्री को लेकर कोई समस्या नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव अधिकारी और उप चुनाव अधिकारी भी नियुक्त किए जा चुके हैं। जिला प्रशासन चुनाव के लिए तैयार है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS