सब इंस्पेक्टर पर महिला ने लगाया रेप का आरोप, पुलिस आयुक्त ने किया लाइन हाजिर

फरीदाबाद। दुष्कर्म के आरोपी सब इंस्पेक्टर मनोज को पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने लाइन हाजिर कर दिया है। मनोज के खिलाफ बुधवार को महिला थाना सेक्टर-16 में एक महिला की शिकायत पर दुष्कर्म व रुपये ऐंठने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। महिला ने शिकायत में बताया था कि वर्ष 2020 उसके पति पर हत्या का प्रयास और अवैध हथियार की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।
इस मुकदमे में उसका पति नीमका जेल में बंद था। इसी दौरान महिला की मुलाकात सेक्टर-12 एचएसवीपी सेल में तैनात सब इंस्पेक्टर मनोज से हुई। मनोज ने खुद को इंस्पेक्टर बताया और कहा कि उसकी तैनाती क्राइम ब्रांच में है। उसने महिला से यह कहते हुए निकटता कर ली कि पति को जेल से बाहर निकलवाने में मदद करेगा। महिला ने आरोप लगाया कि मनोज ने पति को जेल से बाहर निकलवाने में मदद करने के नाम पर करीब चार लाख रुपये लिए और दिसंबर 2021 में कार में उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला थाना पुलिस ने शिकायतकर्ता महिला को मजस्ट्रिेट के सामने बयान देने के लिए बुलाया, मगर वह नहीं पहुंची। इधर पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने विभागीय कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS