झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर महिला ने की ऐसी डिमांड, 50 हजार रुपये लेती गिरफ्तार

घरौंडा ( करनाल )
थाना घरौंडा की टीम द्वारा ब्लैकमेल करके रुपये मांगने व रुपये ना देने पर झूठे केस में फसांने की धमकी देने वाली महिला को 50 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता जितेन्द्र कुमार निवासी घरौंडा ने थाने में शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि उसने घरौंडा निवासी सुमन को चार/पांच महीने पहले अपने एक जानकार के यहां घरेलू काम करने के लिए लगवाया था। बाद में किसी वजह से इसे काम से हटा दिया। जिसके बाद से यह महिला बार-2 मजबूरी होने की बात कहकर शिकायतकर्ता से रुपये मांगने लगी।
एक दो बार तो शिकायतकर्ता ने रुपये दे दिए लेकिन महिला द्वारा बार-बार रुपये मांगने पर उसने रुपये देने से मना कर दिया। जिसके बाद महिला उसे ब्लैकमेल करने लगी और 50 हजार रुपये की मांग करने लगी। महिला अपने साथ छेड़छाड़ करने व रेप करने के आरोप में झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी। जिसके बाद शिकायतकर्ता के बयान पर इस संबंध में उपरोक्त महिला के खिलाफ विभिन मामला दर्ज किया गया।
मामले की आगामी तफ्तीश एएसआई बहादुर सिंह थाना घरौंडा को सौंपी गई। तफ्तीश के दौरान महिला पुलिस टीम के सहयोग से आरोपी महिला को पुरानी अनाज मंडी घरौंडा में स्थित शिकायतकर्ता की दुकान से शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया और महिला के कब्जे से रुपये बरामद किए गए। पूछताछ में महिला द्वारा भी उपरोक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकार किया गया। जिसके बाद महिला को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS