चुनाव ड्यूटी में जा रही महिला एएसआई की हादसे में मौत

चुनाव ड्यूटी में जा रही महिला एएसआई की हादसे में मौत
X
एएसआई सुमन रविवार सुबह कार में सवार होकर नारायणगढ़ जा रही थी इसी बीच गरनाला के पास अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि एएसआई सुमन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

अम्बाला : नगर पालिका चुनाव के लिए ड्यूटी पर जा रही महिला एएसआई की सड़क हादसे में मौत हो गई। पंजोखरा पुलिस ने महिला अधिकारी का शव कब्जे में लेकर अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार एएसआई सुमन रविवार सुबह कार में सवार होकर नारायणगढ़ जा रही थी इसी बीच गरनाला के पास अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि एएसआई सुमन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस हादसे के तमाम पहलुओं की जांच कर रही है।


हादसे में कार के परखच्चे उड़े।

Tags

Next Story