चार लाख की रिश्वत लेने की आरोपी महिला ASI सस्पेंड, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजी

चार लाख की रिश्वत लेने की आरोपी महिला ASI सस्पेंड, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजी
X
इस मामले में विजिलेंस टीम द्वारा डीएसपी व थाना प्रभारी को भी जांच में शामिल किया जाएगा।

हरिभूमि न्यूज : करनाल

स्टेट विजिलेंस टीम द्वारा करनाल के सेक्टर-32, 33 थाने में तैनात एएसआई सरिता को 4 लाख रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार करने के बाद टीम ने महिला पुलिसकर्मी को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं इस मामले में एसपी गंगा राम पूनिया ने कड़ा संज्ञान लेते हुए आरोपी महिला एएसआई को बर्खास्त कर दिया है। इस मामले में विजिलेंस टीम द्वारा डीएसपी व थाना प्रभारी को भी जांच में शामिल किया जाएगा।

क्या था मामला

विजिलेंस को दी शिकायत में नवजौत संधू ने बताया कि एक महिला ने जुंडला के रहने वाले युवक व उसके परिजनों के खिलाफ दहेज व रेप का केस दर्ज करवाया था। नवजौत ने बताया कि इस मामले में सेक्टर-32,33 से उनके पास फोन आया। जिसके बाद वह एसपी से मिले। एसपी ने उन्हें निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया। नवजौत का आरोप है कि डीएसपी ने उनके साथ संतोषजनक बात नहीं की और डीएसपी ने महिला पुलिसकर्मी से मिलने की बात कही। शिकायकर्ता का आरोप है कि जब वह महिला पुलिसकर्मी से मिले, तो उसने 10 लाख रुपये की डिमाड की और कहा कि 10 लाख लेकर वह रेप की धारा हटाएगी और केस में से कुछ के नाम भी हटा देने की बात कही।

जब उन्होंने कहा कि झुठा केस है, उसके लिए भी 10 लाख रूपए बहुत ज्यादा है। तो महिला पुलिसकर्मी ने कहा कि चलो 8 लाख रुपये में हो जाएगा। इन 8 लाख रुपये में से 4 लाख रुपये डीएसपी को देने हैं और 3 लाख रुपये एसएचओ को देने है, उसके पास तो केवल एक लाख रुपये ही रहेंगे। महिला पुलिसकर्मी ने कहा कि 4 लाख पहले देने हैं और 4 लाख काम होने की बाद। शिकायत के बाद विजिलेंस ने तुरंत टीम गठित की और शिकायकर्ता को 4 लाख रुपये कैमिकल लगा कर दे दिए। जिसके बाद सैक्टर-32 थाने में पहुंच कर एएसआई सरिता को 4 लाख रुपये दे दिए, तभी विजिलेंस टीम ने छापेमारी कर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

विजिलेंस इंस्पेक्टर सचिन ने बताया कि इस मामले में आरोपी महिला पुलिसकर्मी को कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। ऑडियों की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story