Breaking News : महिला बैंक मित्र की गोली मारकर हत्या, 89 हजार रुपये लूटे

हरिभूमि न्यूज : जींद
गांव दुर्जनपुर से पीएनबी बैंक से बुढापा पेंशन की 89 हजार रुपये की राशि वितरित करने जा रही महिला बैंक मित्र की गोली मारकर हत्या कर दी और राशि को लूट लिया। वारदात को अंजाम देकर लूटेरे फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर उचाना थाना प्रभारी रविंद्र, सीआइए स्टाफ प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर बदमाशों की धर पकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। उचाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव मैंगलपुर निवासी सुरेश की पत्नी पवन कुमारी (34) पीएनबी बैंक दुर्जनपुर में बैंक मित्र है और वह सीएससी सेंटर चलाए हुए है। सोमवार दोपहर को स्कूटी पर पवन कुमारी दुर्जनपुर बैंक से 89 हजार रुपये की बुढापा पैंशन राशि निकलवाकर गांव सूरबूरा वितरित करने के लिए जा रही थी। जब वह गांव नचारखेड़ा व सूरबूरा के बीच कच्चे रास्ते से माइनर पुल से गुजर रही थी तो उसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने पवन कुमारी पर फायर कर दिया। गोली पवन कुमारी की छाती में जा धंसी जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। लूटेेरे युवक 89 हजार रुपये की राशि वाला बैग लेकर फरार हो गए। पवन कुमारी को गंभीर हालात में सीएचसी उचाना लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पाकर उचाना थाना प्रभारी रविंद्र, सीआइए थाना प्रभारी मनोज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और हालातों का जायजा लिया। बाद में पुलिस ने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर तलाशी अभियान चलाया लेकिन लूटेरों का कोई सुराग नहीं लगा। पवन कुमारी के पति सुरेश की भी कुछ वर्ष पहले मौत हो चुकी है। फिलहाल उचाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उचाना थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि मृतका के शव को नरवाना सामान्य अस्पताल ले जाया गया है। गोली मारकर राशि लूटने वाले बदमाशों की धर पकड़ के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS