ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई महिला, सिरसा पुलिस ने वापस दिलवाए रुपये, जानें कैसे

सिरसा : पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने कहा की ऑनलाइन ठगी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। सावधानी व सतर्कता ही साइबर ठगी से बचने का बेहतर उपाय अगर आप अलर्ट रहें तो साइबर ठगी से बच सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि ऑनलाइन फ्रॉड का ऐसा ही एक मामला सिरसा पुलिस के संज्ञान में आया जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए साइबर सेल सिरसा पुलिस टीम ने पीड़ित महिला के पैसे वापस करवाऐ । उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला अनु गर्ग पत्नी आशीष गर्ग निवासी वार्ड नंबर 9 रामा मंडी जिला बठिंडा पंजाब जो अपने मायके कालांवाली में आई हुई थी और 28 अप्रैल की रात को अपने ऑनलाइन टास्क पूरे करते समय उनके बैंक अकाउंट से 102889 रुपये का फ्रॉड हो गया था ।
पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने बताया कि पीड़ित महिला ने तुरंत प्रभाव से हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी । उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला अगले दिन सुबह साइबर सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय सिरसा में पहुंच कर अपनी शिकायत दर्ज कराई। साइबर सेल में तैनात सिपाही सुनील कुमार व सिपाही ललित कुमार ने पीड़ित महिला की शिकायत पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए मात्र 15 घंटों में पीड़िता महिला के अकाउंट में 102889 रुपए रिफंड करवा दिए।
पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि भविष्य में अगर किसी के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हो जाती है तो तुरंत प्रभाव से 1930 पर कॉल करें और पुलिस को सूचना दें । उन्होंने कहा कि 1930 पर कॉल करने से पुलिस को डिटेल्स आसानी से प्राप्त हो जाती है की पैसे किस खाते या फिर किस आईडी पर ट्रांसफर किए गए हैं। ये पता चलते ही उस बैंक या फिर ई-साइट को अलर्ट मेसेज भेजा है। इसके बाद वहां से वो रकम ब्लॉक कर दी जाती है और कुछ समय बाद पैसे वापस पीड़ितों के खाते में आ जाते है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS