फेसबुक पर महिला को अनजान युवक से दोस्ती पड़ी महंगी, वीडियो कॉल पर न्यूड फोटो और वीडियो बना किया ब्लैकमेल

फेसबुक पर महिला को अनजान युवक से दोस्ती पड़ी महंगी, वीडियो कॉल पर न्यूड फोटो और वीडियो बना किया ब्लैकमेल
X
महिला को लगातार अनजान लोगों के कॉल आने की वजह से वह बेहद परेशान है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हरिभूमि न्यूज : अंबाला

अंबाला छावनी की एक महिला फेसबुक पर फ्रेंडशिप करने की वजह से बुरी तरह से फंस गई। उसका आरोप है कि आरोपी युवक ने प्यार के झांसे में फंसाकर उसकी न्यूड वीडियो बना ली। न्यूड फोटो भी सेव कर ली। महिला का आरोप है कि अब उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। महिला की मानें तो दोस्ती टूटने पर आरोपी ने उसके रिश्तेदारों के नाम पर फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट्स बनाकर उसकी न्यूड फोटो-वीडियो और पर्सनल मोबाइल नंबर बांटने शुरू कर दिए। महिला को लगातार अनजान लोगों के कॉल आने की वजह से वह बेहद परेशान है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में बताया कि फेसबुक पर उसकी अंबाला कैंट के गांधी नगर के रहने वाले आशीष सैनी के साथ दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में अच्छी बात होने लगी, जिसके बाद से आशीष सैनी ने उसके घर आना-जाना शुरू कर दिया।

महिला ने कहा कि वह आरोपी की बातों में फंस गई। आरोपी आशीष ने उसे शादी करने का भी झांसा दिया। एक दिन आरोपी ने उसके साथ वीडियो कॉल पर बात की लेकिन उसे मालूम नहीं था कि आरोपी ने उसकी न्यूड वीडियो बना ली है। उसे पता चला कि आरोपी के खिलाफ दिसंबर 2021 में भोपाल में पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज है। उसके बाद वह पीछे हटने लगी तो आरोपी आशीष सैनी उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उसके बाद से आरोपी उसकी फोटो और वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल करने लगा। जिससे उनकी फ्रेंडशिप टूट गई। महिला ने बताया कि उसने आरोपी के खिलाफ 15 मई को सदर थाना पुलिस में शिकायत सौंपी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को 17 मई को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।

आरोपी 2 माह बाद 13 जुलाई को जमानत पर बाहर आया। जमानत पर बाहर आने के बाद आरोपी ने महिला की न्यूड फोटो अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर लगा दी। जिससे वह मानसिक तौर पर प्रताड़ित हो रही है। महिला ने बताया कि आरोपी ने 13 अक्टूबर को स्टेट्स पर डाला कि वह उसकी वजह से सुसाइड कर रहा है। उसने तुरंत इसी सूचना अंबाला कैंट थाना पुलिस को दी थी, लेकिन आरोपी तभी से झूठे केस में फंसाने की धमकी देने के साथ-साथ उसकी फोटो वायरल कर रहा है। महिला का आरोप कि आरोपी की वजह से अब वह बेहद मुश्किल में है।

Tags

Next Story