भिवानी : आग लगाकर महिला ने डेढ़ साल की बेटी के साथ की आत्महत्या, चार माह पहले की थी दूसरी शादी

हरिभूमि न्यूज़ : भिवानी
भिवानी के गांव सैय में एक महिला कविता ने अपनी डेढ़ साल की मासूम बच्ची तनवी के साथ तेल छिड़ककर आग लगा ली। आग लगाने से मां- बेटी दोनों की मौत हो गई। सूचना पाकर सदर थाना एसएचओ और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। पहले पति प्रवीन की मृत्यु के बाद कविता ने ये दूसरी शादी थी और मासूम बेटी तनवी को वो साथ लेकर आई थी। ये खबर आग की तरह गांव में फैल गई। जिसके बाद इस घर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मृतका के पति व उसकी मां के ख़िलाफ़ दहेज प्रताड़ना व हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतका के पिता गांव कुसुंभी निवासी हरपाल ने बताया कि उसकी बेटी कविता खुद जलकर मरने वाली नहीं थी। उसकी बेटी और दोहती को उसके पति व सास ने दहेज के लिए जलाकर मारा है। हरपाल ने कहा कि कविता की शादी चार माह पहले 13 दिसंबर 2021 को सतपाल के साथ की थी। तभी से उसका पति व सास दहेज की मांग को लेकर उसकी बेटी को तंग करते थे। वहीं मौक़े पर पहुुंचे सदर थाना एसएचओ ने बताया कि मृतका की शादी चार माह पहले हुई थी। मृतका व उसकी बच्ची का जलकर मौत होने का मामला आया है। जिसको लेकर उसके पति सतपाल व सास के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS