चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप : आपरेशन के दौरान अस्पताल में महिला की मौत, परिजनों ने काटा बवाल

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर
जगाधरी के सामान्य अस्पताल में पित्ते की पथरी का आपरेशन करने के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन किया। मौके पर पुलिस व अधिकारियों ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर मृतका के परिजनों को शांत किया और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।
जानकारी के मुताहिक थाना छप्पर निवासी शिल्पा को पित्ते की पथरी थी। शिल्पा के परिजनों ने दोपहर के समय उसे जगाधरी के नागरिक अस्पताल में आपरेशन के लिए भरती करवाया गया। इस दौरान चिकित्सकों ने उसका आपरेशन किया तो उसे होश नहीं आया। इस दौरान शिल्पा के परिजनों ने चिकित्सकों से कई बार उसके हालचाल के बारे में पूछा। मगर चिकित्सकों ने कोई उत्तर नहीं दिया। और बाद में उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतका के भाई मोहित ने बताया कि उसकी बहन शिल्पा की मौत चिकित्सकों की लापरवाही से हुई है। इसके बाद मृतका के परिजन अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने शव का पोस्टमार्टम करवाने से भी मना कर दिया। सूचना मिलते ही डीएसपी सुभाष चंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतका के परिजनों को मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद मृतका के परिजन पोस्टमार्टम करवाने के लिए तैयार हो गए। पुलिस ने बाद में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। उधर, चिकित्सकों ने शिल्पा की मौत हार्ट अटैक से होना बताया है।
वहीं मामले को डीएसपी सुभाष चंद्र ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है। जांच के दौरान जो दोषी पाया जाएगा कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS