सोनीपत में क्लीनिक पर MTP किट बेचती महिला डॉक्टर गिरफ्तार, गर्भपात की दवाएं की सील

सोनीपत में क्लीनिक पर MTP किट बेचती महिला डॉक्टर गिरफ्तार, गर्भपात की दवाएं की सील
X
स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिल रही थी कि तारा नगर में एक महिला क्लीनिक पर एमटीपी किट बेचती है। सूचना के बाद सिविल सर्जन के निर्देश पर टीम का गठन किया गया।

सोनीपत। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तारा नगर स्थित शिव क्लीनिक में महिला चिकित्सक को मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (एमटीपी) किट बेचते हुए काबू किया है। टीम ने कार्रवाई करते हुए महिला चिकित्सक को पकड़ लिया और सिविल लाइन थाना पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं टीम ने चार एमटीपी किट व गर्भपात की कुछ दवाएं सील की हैं। आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिल रही थी कि तारा नगर में एक महिला क्लीनिक पर एमटीपी किट बेचती है। सूचना के बाद सिविल सर्जन के निर्देश पर टीम का गठन किया गया। टीम में उप सिविल सर्जन डॉ. आदर्श शर्मा, डॉ. स्वराज चौधरी, डॉ. सुभाष गहलावत को शामिल किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने एक डिकॉय महिला को तारा नगर में शिव क्लीनिक पर भेजा। यहां पर क्लीनिक संचालिका ने महिला को 1500 रुपये में एमटीपी किट देने की बात कही।

उसने क्लीनिक संचालिका डॉ. सुनीता को 1500 रुपये दिए। चिकित्सक ने महिला को गर्भपात की दवा खिलाई। साथ ही टीम ने महिला चिकित्सक एमटीपी किट देते हुए काबू कर लिया। इसके बाद टीम ने आरोपी डॉ. सुनीता को पुलिस को सौंप दिया और उसके खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सवित कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला को एमटीपी किट बेचते हुए पकड़ा है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Tags

Next Story