रोहतक : चिड़ी गांव में जहर से महिला की मौत, पति समेत तीन पर केस

हरिभूमि न्यूज़ : लाखनमाजरा ( रोहतक)
गांव चिड़ी में जहरीला पदार्थ के सेवन से महिला की मौत हो गई। मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि झगड़े के कारण ससुरालियों ने जहर देकर उनकी बेटी की हत्या की है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले के अनुसार, सोनीपत के बखेता गांव की रहने वाली सुमन की शादी करीब 12 साल पहले चिड़ी गांव निवासी राजेश के साथ हुई थी। मायका पक्ष का आरोप है कि सुमन के साथ ससुराल में झगड़ा चल रहा था। कई बार उसके साथ मारपीट की गई और घर से बाहर निकालने का भी प्रयास किया गया। दोनों पक्षों में समझौता कराने की भी कोशिश की गई, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग नहीं माने। आरोप है कि सोमवार देर शाम उसके पति राजेश, सास सत्यवंती और ननंद मीनू ने जहर दे दिया। पता चलने पर मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे। सुमन को सीएचसी चिड़ी अस्पताल में लाया गया। हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे पीजीआइएमएस रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर लाखनमाजरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। मामले में मृतका सुमन की मां बिमला की तरफ से पति समेत सास और ननंद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS