महिला अधिकारी ने ऑनलाइन मंगाई शराब, ठगों ने लगा दी 1.92 लाख रुपये की चपत

महिला अधिकारी ने ऑनलाइन मंगाई शराब, ठगों ने लगा दी 1.92 लाख रुपये की चपत
X
महिला अधिकारी ने ऑनलाइन शराब डिलीवरी करने वाले को फोन किया, लेकिन उनसे कोई सहायता नहीं मिली। इसके बाद साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी।

गुरुग्राम। ऑनलाइन शराब मंगाने पर ठगों ने इकोनॉमिक एंड इनोवेशन डिपार्टमेंट की महिला अधिकारी को अपना शिकार बनाया है। ठगों ने महिला अधिकारी को 1.92 लाख की चपत लगा दी। शिकायत मिलने पर साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में फ्लोरेंस मार्बल विला सेक्टर-57 निवासी रीना अलबर्ट ने कहा कि वह इकोनॉमिक एंड इनोवेशन डिपार्टमेंट में सीनियर ऑफिसर है।

उन्होंने 4 सितम्बर को ऑनलाइन शराब का ऑर्डर किया था। जिसमें शराब का ऑर्डर करने के बाद उनसे एडवांस पेमेंट मांगी। जिसका भुगतान उन्होंने कर दिया। इसके बाद उनके खाते से लगातार ट्रांजेक्शन होने लगी। बताया जा रहा है कि उनके बैंक खाते से करीब 1 लाख 92 हजार रुपए निकल गए। इस पर उन्होंने ऑनलाइन शराब डिलीवरी करने वाले को फोन किया, लेकिन उनसे कोई सहायता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है।

Tags

Next Story