Yamunanagar में डिलीवरी के लिए अस्पताल में पहंची महिला की संदिग्ध हालत में मौत

Yamunanagar में डिलीवरी के लिए अस्पताल में पहंची महिला की संदिग्ध हालत में मौत
X
मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि शव को फिलहाल शवगृह में रखवा दिया गया है और उसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं

यमुनानगर। जगाधरी अस्पताल (Hospital) में डिलीवरी के लिए पहुंची महिला की संदिग्ध हालत में मौत (Death) हो गई। पुलिस ने शव (Dead body) को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक गांव पोटली निवासी सोना देवी (29) को प्रसव पीड़ा हुई। जिसे तुरंत स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। जहां से उसे जगाधरी के एक अस्पताल में भेज दिया गया। बताया गया है कि इस दौरान जगाधरी अस्पताल में पहुंचते ही सोना देवी की अचानक मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए उसे शवगृह में रखवा दिया। मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि शव को फिलहाल शवगृह में रखवा दिया गया है और उसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। सैंपलों की रिपोर्ट मिलने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बहरहाल मामले में जांच की जा रही है।


Tags

Next Story