दादी के अंतिम संस्कार से लौटी महिला फंदे पर लटकी मिली, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

दादी के अंतिम संस्कार से लौटी महिला फंदे पर लटकी मिली, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
X
पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर मृतका के पति जगबीर, सास बीरमती, जगबीर का भांजा अभिषेक व एक अन्य के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

हरिभूमि न्यूज. जींद

दादी के अंतिम संस्कार से लौटी महिला की बीती रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। ससुराल पक्ष का कहना था कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, वहीं मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने उसकी बहन की हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाया है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव जामनी निवासी जगबीर की पत्नी कविता 25 की बीती रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। कविता रविवार शाम को अपनी दादी का अंतिम संस्कार करवा अपनी ससुराल लौटी थी। घटना की सूचना पाकर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस तथा मायका पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए। ससुराल पक्ष का कहना था कि कविता ने मकान के साथ लगते प्लाट में खड़े पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब तक उसे फांसी के फंदे से उतारा जाता उसकी मौत हो चुकी थी।

मृतका के भाई गांव सीवन कैथल निवासी कृष्ण ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन कविता की शादी लगभग सात साल पहले गांव जामनी निवासी जगबीर के साथ हुई थी। वैवाहिक जीवन में उसकी बहन कविता ने दो बच्चों को भी जन्म दिया। जगबीर तथा उसका भांजा अभिषेक अक्सर उसकी बहन कविता के साथ मारपीट करते थे। पंचायतों का दौर भी चला और फिर समझौता हो गया। कृष्ण ने आरोप लगाया कि ससुरालीजनों ने उसकी बहन कविता की गला दबाकर हत्या की है और फिर शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया। ताकि मामला आत्महत्या का दिखाई दे।

पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने कृष्ण की शिकायत पर मृतका के पति जगबीर, सास बीरमती, जगबीर का भांजा अभिषेक व एक अन्य के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिल्लूखेडा थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि मृतका के भाई की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story