हिसार : हांसी में बच्ची को ट्यूशन से लेने जा रही स्कूटी सवार महिला को डंफर ने कुचला, मौके पर ही मौत

हांसी ( हिसार )
हांसी शहर में शनिवार देर शाम एक तेज रफ्तार डंफर स्कूटी सवार महिला को कुचल दिया जिससे स्कूटी सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर शव गृह भिजवाया। जहां रविवार को मृतका के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। हादसे के बाद चालक अपने डंफर को मौके पर छोड़ वहां से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार सांई कालोनी निवासी 24 वर्षीय पुनीता शर्मा स्कूटी पर सवार होकर रुपनगर कालोनी से ट्यूशन पढ़ने गई अपनी बच्ची को लेने जा रही थी। जैसे ही वह हिसार चुंगी के समीप पहुंची तो एक तेज रफ्तार डंफर ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद पुनीता स्कूटी से उछल कर सड़क पर जा गिरी और डंफर उसे रौंदता हुआ उसके ऊपर से गुजर गया। जिससे पुनीता ने मौके पर ही दम तोड दिया।
पुनीता अपने पीछे एक बेटी और एक वर्ष का बेटा छोड़ गई है। पुनीता के पति बजरंग आश्रम स्थित हनुमान मंदिर में पुजारी हैं। हादसे के वक्त आरती करने के लिए मंदिर गए हुए थे। उन्होंने बताया कि उसकी बेटी रुप नगर कालोनी में ट्यूशन पढ़ने जाती है और पुनीता उसे रोजाना की तरह ट्यूशन से लेने जा रही थी कि हिसार चुंगी पर तेज रफ्तार डंफर ने स्कूटी सहित उसे कुचल दिया। उन्होंने बताया कि उन्हें फोन पर हादसे की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचा हूं। एक ही दिन में दो हादसों से शहर में दहशत का माहौल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS