रोहतक के भाली गांव में महिला की गोली मारकर हत्या, 5 साल पहले पति की भी हुई थी हत्या

रोहतक के भाली गांव में महिला की गोली मारकर हत्या, 5 साल पहले पति की भी हुई थी हत्या
X
परिजनों की सूचना पर थाना बहु अकबरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस में भिजवाया गया है।

हरिभूमि न्यूज़ रोहतक

भिवानी रोड स्थित गांव भाली में बीती रात पांच हमलावरों ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों की सूचना पर थाना बहु अकबरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस में भिजवाया गया है। महिला के पति की भी 5 साल पहले हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

मामले के अनुसार, शमशेर सिंह निवासी गाँव पुठर (पानीपत) हाल मुखीजा कालोनी पानीपत ने बताया कि उनके पास 2 बेटे और एक बेटी प्रवीन है। जिसकी शादी15 साल पहले वेदप्रकाश निवासी भाली आऩन्दपुर जिला रोहतक के साथ की थी। वेदप्रकाश की हत्या सन् 2017 में कर दी गई थी। आज उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी की भी रात को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। उन्होंने घर पर जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें कई लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर मकान में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस साजिश में गोली मारने वालों के अलावा कई और लोग भी शामिल हो सकते हैं।

थाना बहु अकबरपुर के प्रभारी शमशेर सिंह ने दलबल सहित मौके का निरीक्षण किया। एफ एस एल इंचार्ज डॉ सरोज दहिया ने भी मौके से सबूत जुटाए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस में भेजा है।हमलावरों की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि रात को कई लोगों ने गोली मारकर महिला की हत्या की है। अभी आरोपितों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Tags

Next Story