शारीरिक संबंध बनाकर ब्लैकमेल करती थी महिला, परेशान युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर
गांव उधमगढ़ निवासी अमन ने एक महिला द्वारा ब्लैकमेल करने से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। मृतक के भाई ने महिला पर उसे खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपित महिला के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव उधमगढ़ निवासी अजय कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई बैंक में डीसी रेट पर चपरासी की नौकरी करता था। गत 23 अप्रैल को उन्हें सूचना मिली कि उसके भाई ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई है। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। वह अपने भाई को एंबुलेंस में डालकर अस्पताल लेकर पहुंचे। मगर चिकित्सकों ने उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया। जब वह अपने भाई को पीजीआई लेकर जा रहे थे तो रास्ते में उसके भाई ने बताया कि गंगा नगर कॉलोनी निवासी साक्षी उर्फ प्रियंका ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं।
बाद में आरोपित महिला उसे ब्लैकमेल करके पैसे मांगने लगी। अमन ने बताया कि उसने महिला को 45 हजार रुपये दे दिए थे। मगर उसके बाद फिर से महिला उससे दो लाख रुपये की मांग करने लगी। पैसे न देने पर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देती थी। जिससे परेशान होकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। अजय कुमार ने बताया कि तबीयत बिगड़ने पर वह अमन को मुलाना अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई। अजय कुमार ने आरोप लगाया कि साक्षी उर्फ प्रियंका द्वारा उसके भाई को खुदकुशी के लिए मजबूर किया गया। जिसके बाद उसके भाई ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपित साक्षी के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले की जांच कर रहे असिस्टेंट एसआई ओमप्रकाश का कहना है कि आरोपित महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS