Sonipat : गला दबाकर की थी महिला की हत्या, पोस्टमार्टम में खुलासा

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव बिधलान के पास रिढाऊ माइनर में मिले महिला की शव का पोस्टमार्टम (post mortem) पुलिस ने करवाया हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की गला दबाकर हत्या(Murder) करने का खुलासा हुआ हैं। महिला के गले में चुनरी बंधी हुई मिली थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज(Case filed) कर लिया हैं। पुलिस शव(Dead body) की तलाश के प्रयास कर रही हैं। पुलिस व्हाट्सएप ग्रुप व अन्य चौकी थानों में गुमशुदगी की दर्ज हुई शिकायतों की जांच कर रही हैं। ताकि महिला के शव की शिनाख्त हो सके।
गत रविवार को बिधालान के पास रिढाऊ माइनर में महिला का शव पड़ा देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया था। महिला के गले में चुनरी बंधी हुई थी, जिसकी उम्र करीब 30 वर्ष लग रही है। पुलिस ने उसकी पहचान के लिए आसपास के लोगों को बुलाकर पूछताछ की थी, लेकिन पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया तो उसकी गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। जिस पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को आशंका है कि उसके गले में बंधी मिली चुनरी से ही उसकी हत्या की गई है। पुलिस शव की पहचान के लिए प्रयास में जुट गई है। पुलिस आसपास के थानों में पता लगा रही है कि महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट तो दर्ज नहीं की गई है। पुलिस ने गांव रिढाऊ के ऋषिपाल के बयान पर मुकदमा दर्ज किया है।
शव की शिनाख्त नहीं हो सकी
शव का पोस्टमार्टम करवाया गया हैं। पोस्टमार्टम में महिला की गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई हैं। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी हैं। जिसके चलते अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। जल्द शिनाख्त कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। - धर्मेंद्र, प्रभारी फरमाणा चौकी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS