प्राणरक्षक बनी डायल-112 : जहर खाने से बिगड़ी महिला की तबियत, पुलिस ने अपनी गाड़ी में अस्पताल पहुंचा बचाई जान

प्राणरक्षक बनी डायल-112 : जहर खाने से बिगड़ी महिला की तबियत, पुलिस ने अपनी गाड़ी में अस्पताल पहुंचा बचाई जान
X
हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई डायल-112 यानी इमरजेंसी रिस्पोंड व्हीकल ( ईआरवी ) लोगों के लिए मददगार साबित हो रही है। ताजा मामला करनाल के अलिपुर खालसा गांव का है।

घरौंडा ( करनाल )

हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई डायल-112 यानी इमरजेंसी रिस्पोंड व्हीकल ( ईआरवी ) लोगों के लिए मददगार साबित हो रही है। ताजा मामला करनाल के अलिपुर खालसा गांव का है, जहां एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया। मौके पर पहुंची ईआरवी ने बिना एंबुलेंस का इंतजार किए अपनी ईआरवी से ही विवाहिता को अस्पताल में पहुंचाया। समय पर ईलाज मिलने से विवाहिता की जान बच गई।

वीरवार को अलीपुर खालसा की महादेव कालोनी में किरण पत्नी नरेंद्र सिंह ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना के वक्त महिला घर में अकेली थी और उसका पति बाहर काम पर गया हुआ था। जिससे महिला की तबियत बिगडऩे लगी और पड़ोसियों ने महिला को तड़पते देखा तो डायल-112 पर कॉल किया। पंचकूला हेडक्वाटर से कॉल कोहंड ओवरब्रिज के पास खड़ी ईआरवी-416 ने रिसीव किया और महिला द्वारा जहरीला पदार्थ खाने की सूचना के तुरंत बाद ईआरवी अलीपुर खालसा गांव की तरफ रवाना हो गई।

कुछ ही मिनटों में ईआरवी गांव में पहुंच गई और लॉकेशन पर पहुंचकर उन्होंने महिला को संभाला, लेकिन महिला की हालत इतनी ज्यादा बिगड़ चुकी थी कि उसे मेडिकल सहायता की जरूरत थी। हालांकि एंबुलेंस को भी कॉल किया गया था लेकिन ईआरवी इंचार्ज प्रदीप कुमार व उनके सहयोगी ने एंबुलेंस का इंतजार ना करते हुए लोगों की सहायता से महिला को ईआरवी में बैठाया और अस्पताल की ओर रूख कर लिया। सायरन बजाती हुई ईआरवी घरौंडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इमरजेंसी वार्ड में पहुंची और उसका इलाज करवाया। समय पर मेडिकल सहायता मिलने से मरीज की जान बच गई। ग्रामीण सुनील कुमार ने बताया कि महिला का नाम किरण है और वह 22 वर्ष की है। किरण का पति नरेंद्र ड्राइवरी का काम करता है और गांव की महादेव कालोनी मे किराये के मकान में रहता है। महिला बिहार की रहने वाली है और इसकी शादी अलिपुर खालसा गांव में हुई है। जहरीला पदार्थ महिला द्वारा क्यों खाया गया है, इसका कुछ पता नहीं है।

Tags

Next Story