शराब ठेके के विरोध में उतरी महिलाएं, जींद-सफीदों मार्ग पर लगाया जाम

हरिभूमि न्यूज जींद
सफीदों रोड पर शराब ठेका खोले जाने के विरोध में महिलाएं जींद - सफीदों मार्ग पर आ गई और जाम लगा दिया। जाम लगाए महिलाओं ने बताया कि सफीदों रोड पर शराब ठेका खोला जा रहा है जिससे आसपास क्षेत्र का माहौल खराब होगा। महिलाओं ने मांग की कि सफीदों रोड पर खुलने वाले शराब ठेके को तुरंत प्रभाव से बंद करवाया जाए। जाम लगने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझाने का प्रयास किया।
सफीदों रोड पर शराब ठेका खोले जाने की सूचना मिलने पर महिलाएं सोमवार दोपहर बिफर गई और जींद सफीदों मार्ग पर बैठ कर जाम लगा दिया। जाम लगाए महिलाओं ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि सफीदों रोड पर शराब ठेका खोला जा रहा है। अगर यहां शराब ठेका खुलता है तो आसपास कॉलोनियों का माहौल खराब होगा। इसके अलावा शराबी बैठे रहेंगे जो आने वालों लोगों से अभद्र व्यवहार करेंगे। जिससे लड़ाई झगड़े के आसार बने रहेंगे। महिलाओं ने मांग की कि शराब ठेका किसी भी सूरत में न खोला जाए। फिलहाल पुलिस मौके पर बनी हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS