किसी भी थाने में महिला कर सकती है शिकायत

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन ने जिले के तमाम डीएसपी, प्रबंधक थाना, चौकी इंचार्जों के साथ अपने कार्यालय में बैठक की। जिसमें एसपी (SP) ने कानून व्यवस्था को लेकर दीपावली के त्योहार पर सभी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि त्योहार (Festival) पर बाजारों में भीड़ हो गई है। सभी एसएचओ बाजारो में पीसीआर (PCR) के साथ तैनात रहेंगे।
इस बारे में पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि बैठक में एसपी ने सख्त लहजे में सभी प्रबंधक थाना को आदेश दिए बताया कि सुनने में आया है की कई थाना के संतरी गेट बंद कर देते है, अब रात के समय किसी भी समय थाना का गेट बंद नहीं होना चाहिए, गेट पर लाइट का प्रबंध रहे व गेट पर संतरी हथियार के साथ खड़ा हो। इसमे कोई किसी प्रकार की अवेलहना न हो।
एसपी ने कहा कि थाना में कोई भी महिला अपनी शिकायत लेकर आती है तो उसकी शिकायत पर कार्रवाई करें। उसे यह न कहे कि आपकी कार्रवाई महिला थाना में होगी, वहां जाए। इस तरह की शिकायत उन्हें मिली की महिला की थाना में शिकायत नहीं ली, उसे महिला थाना में भेजा है, तो उस मुंशी के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बहुत से लोग बाजारों में दुकानों के सामने गाड़ी खड़ी कर देते है, जिस के कारण भीड़ हो जाती है और जाम भी लग जाता है। अब ऐसे वाहन चालकों के नो पाकिंर्ग का चालान किया जाए। इसके साथ-साथ बिना नंबर की कोई भी गाड़ी व बाइक हो, बाइक पर तीन सवारी हो, पटाखा की आवाज करने वालों का तुरन्त चालान करें। बुलेरो गाड़ी व काले शीशे की स्कॉर्पियो गाड़ी को रुकवाकर उसकी गहनता से जांच व पूछताछ करें। एसपी ने कहा कि नशीले पदार्थ का कारोबार करने वालों का पता लगाए, अब इन पर शिकंजा कसने के लिए अभियान की शुरूआत भी की जाएगी। इसलिए सभी अपने-अपने क्षेत्र में इन पर नजर रखे, किसी के क्षेत्र में नशीले पदार्थ यानी ड्रग्स का कारोबार न होना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS