खादी विभाग से लोन दिलवाने तथा बीपीएल कार्ड बनवाने के नाम पर महिलाओं लाखों रुपये की ठगी, थाने पहुचा मामला

हरिभूमि न्यूज. जींद
उचाना थाना पुलिस ने बीपीएल कार्ड बनवाने तथा खादी से लोन दिलवाने का झांसा दे 20 से अधिक महिलाओं से लाखों रुपए ठगने पर चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। लोन दिलवाने के नाम पर प्रत्येक महिला से 55-55 हजार तो बीपीएल कार्ड बनवाने के नाम पर तीन-तीन हजार रुपये लेने के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उचाना खुर्द निवासी सोनिका, पुष्पा ने उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव बरसोला निवासी सचिन, उचाना खुर्द निवासी अनीता, छात्तर निवासी निर्मला तथा अमित ने उन्हें अगस्त 2021 में बीपीएल कार्ड बनवाने तथा खादी से लोद दिलाने की बात कही थी। फाइल चार्ज की एवज में उनसे रुपये भी मांगे गए। जिस पर गांव उचाना खुर्द निवासी सुनीता, दर्शन, गुड्डी, सुमन, मितराज, सोनिका ने खादी पर लोन दिलवाने के लिए 55-55 हजा रुपये की राशि उन्हें दे दी। इसी तरह गांव छात्तर निवासी बोबली, शकुंतला, कृष्णा, कमलेश, संतोष ने भी खादी से लोन करवाने के नाम पर 55-55 हजार रुपए दे दिए। वहीं उचाना खुर्द निवासी सुनीता, सुमन, राजबाला, कृष्णा, सुनीता, सुनीता पत्नी बीरबल, विधा, निर्मल, पुष्पा, ओमी ने तीन-तीन हजार रुपये बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए दिए। काफी समय बीत जाने के बाद भी तीनों ने न तो उनके बीपीएल कार्ड बनवाए और न ही खादी से लोन करवाया। इसके अलावा आरोपितों ने उनसे चैक व जीवन बीमा पॉलिसी बॉड भी लिए हुए हैं। जब उन्होंने राशि वापस मांगी तो उन्होंने लौटाने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सचिन, अनीता, निर्मला, अमित के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अमित की मौत हो चुकी है।
उचाना थाना के जांच अधिकारी एएसआई कुलबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने पीडि़तों ने लोन दिलवाने तथा बीपीएल कार्ड बनवाने के नाम पर रुपए ऐंठने की शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS