दिनदहाड़े दुकानों से कपड़े चुराने वाली महिला गिरोह का भंडाफोड़, चोरी का तरीका जान हैरान रह जाएंगे

दिनदहाड़े दुकानों से कपड़े चुराने वाली महिला गिरोह का भंडाफोड़, चोरी का तरीका जान हैरान रह जाएंगे
X
गिरफ्तार की गई 5 महिलाओं के कब्जे में क्यो दुकान से चोरीशुदा 23 सुट, टीशर्ट, पजामे, चुन्नी व 1200 रुपये नकदी तथा वारदात में प्रयुक्त क्रूजर गाड़ी बरामद।

कैथल। क्योडक़ स्थित एक कपड़ा दुकान से दिनदहाड़े चोरी करने के मामले में रिमांड पर ली गई 2 महिलाओं से शातिर महिला चोरगिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 3 अन्य महिला आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पांचों महिलाओं के कब्जे से चोरीशुदा 23 सुट, टीशर्ट, पजामे, चुन्नी व 1200 रुपए नकदी बरामद कर लिए, जबकि वारदात में प्रयुक्त क्रूजर गाड़ी पुलिस द्वारा पहले ही बरामद की जा चुकी है। पांचों महिलाए 24 जून को अदालत में पेश की जाएंगी, जहां से चौकी किठाना पुलिस द्वारा सभी पांचों महिलाओं को एक अन्य मामले में नियमानुसार कार्रवाई तहत गिरफ्तार करके सभी का चोरीशुदा संपत्ती की बरामदगी के लिए न्यायालय से पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि चौकी क्योडक़ पुलिस के एचसी राजेश कुमार, हेडकांस्टेबल प्रदीप कुमार तथा थाना सदर पुलिस की लेडी एएसआई अमरजीत की टीम द्वारा क्योडक़ स्थित एक दुकान से कपड़ा चोरी करने के मामले में दिनांक 20 जून को करीब 62 वर्षीय महिला अंगुरी निवासी बटोल जिला हिसार, करीब 60 वर्षीय महिला शीला व युवक सुनील दोनों निवासी हांसी को गिरफ्तार किया गया था। जिसके उपरांत आरोपी सुनील के कब्जे से एक क्रूजर गाडी पुलिस द्वारा बरामद कर ली गई थी। जबकि शेष दो महिलओं का चोरीशुदा संपत्ती की बरामदगी हेतू न्यायालय से 24 जून तक 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। बता दें कि रीतु पत्नी दीपक निवासी दयौरा की शिकायत पर थाना सदर में दर्ज मामले अनुसार उसने क्योङक़ के मेन बाजार में दीप ब्युटी कलैक्शन के नाम से दुकान की हुई है। जो 11 मई की दोपहर उसकी दुकान पर 3 महिलाएं आई, जिन्होने लेडीज सुट देखने उपरांत और डिजाईनदार सुट दिखाने के लिए कहा। शिकायत अनुसार रितु अपनी दुकान के उपर बने स्टोर से सुट लेकर वापिस निचे आई तो वह महिलाएं दुकान में नही मिली। उसके द्वारा दुकान को चैक करने पर दुकान से 32 सुट, 8 चुन्नी, 8 लेडीज टी शर्ट व पायजामे चोरी पाए गए।

एसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा रिमांड पर ली महिलाओं से व्यापक पूछताछ दौरान शातिर महिला चोरगिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह से जुड़ी 50 वर्षीया अनिता उर्फ नीता व बबली दोनों निवासी बटौल जिला हिसार तथा 65 वर्षीया शकुंतला निवासी बकलाना जिला हिसार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पांचों महिलाओं की निशानदेही पर उनके कब्जे में क्योडक़ दुकान से चोरीशुदा 10 सुट, 8 चुन्नी, एक टीशर्ट, 4 पायजामे तथा किसी राहगीर को चोरीशुदा सुट बेचकर प्राप्त की गई 1200 रुपए नकदी बरामद कर ली गई। इसके अतिरिक्त जब उपरोक्त महिलाओं से गहन पूछताछ की गई तो उनके द्वारा दिनांक 8 जनवरी को भी कसान बस अड्डा के नजदीक स्थित एक कपड़ा दुकान से सूट चोरी करने कबूले गए हैं, जिसके बारे राजपति देवी निवासी कसान की शिकायत पर थाना राजौंद में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चौकी किठाना प्रभारी सहायक उप निरिक्षक रामबीर सिंह की टीम द्वारा 24 जून को नियमानुसार कार्रवाई दौरान उपरोक्त सभी पांचों महिलाओं को उक्त मामले में गिरफ्तार करके चोरीशुदा संपत्ती की बरामदगी के लिए न्यायालय से पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।


Tags

Next Story