कार्यस्थल पर यौन शोषण व दुर्व्यवहार सहन न करें महिलाएं, यहां दर्ज करवाएं शिकायत

कुरुक्षेत्र। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी नीतू ने कहा कि उपायुक्त शांतनु शर्मा के निर्देशानुसार जिला स्तर पर कार्यालयों में महिला कर्मचारियों के खिलाफ होने वाले दुर्व्यवहार व छेड़छाड़ की घटनाओं पर रोक लगाना बहुत जरूरी है। इसलिए ऐसी कोई भी महिला जिसके साथ इस प्रकार की घटना घटित हुई हो, उस महिला को इस विषय पर शिकायत जरूर दर्ज सुरक्षा करवानी चाहिए।
कार्यक्रम अधिकारी नीतू ने कहा कि महिला कर्मचारी जिसकी कार्यस्थल पर यौन दुराचार से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत है, वह इस विषय में शामिल पुरुष के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा सकती है। कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले व्यक्ति समाज के नाम पर एक अभिशाप है और आज समाज में शायद ही ऐसी कोई महिला होगी जो इस प्रकार की समस्या से ना जूझ रही हो बल्कि इस प्रकार की समस्या से हमारे समाज के छोटे उम्र के बच्चे भी जूझ रहे है। इसलिए आमजन से अपील की जाती है कि अगर आपके आस पास या आपके किसी जान पहचान में कोई भी महिला कर्मचारी इस प्रकार की हिंसा की शिकार है, तो वह महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी कुरुक्षेत्र को शिकायत दर्ज करवा सकती है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की शिकायत को दर्ज करवाने के लिए जिला मे दो कमेटियों का गठन किया गया है जिसके अंतर्गत इंटरनल कंप्लेंट कमेटी सभी विभाग स्तर पर व एक्सटर्नल कंप्लेंट कमेटी जिला स्तर पर कार्य कर रही है। यह कमेटियां इस तरह की समस्याओं को सुनती व समझती है व निवारण करती है। इस प्रकार की समस्याओं का बिना किसी जोर व दबाव के समाधान हेतु संबंधित कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाए व इस प्रकार की अनैतिक गतिविधियों का डटकर विरोध करे। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय लघु सचिवालय पुरानी बिल्डिंग, कमरा नंबर 214 प्रथम तल में इस प्रकार की शिकायत दर्ज करवा सकते है। इसके साथ-साथ दूरभाष नंबर 01744-223931 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS