बैंक में शातिर महिलाओं ने दो मिनट में रिटायर्ड चालक की जेब से 30 हजार रुपये किए चोरी

Hansi News : भगवान परशुराम गेट के समीप स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा से रुपए निकलवाने आए एक रिटायर्ड चालक की जेब से दो महिलाओं ने 30 हजार रुपये निकाल लिए। शातिर महिलाएं मात्र दो मिनट में वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गई। जेब से रुपए चोरी होने के बारे में पता चलते ही पीड़ित ने डायल 112 पर काॅल की। डायल 112 की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंच जेब तराश करने वाली महिलाओं को काफी तलाश किया परन्तु उनका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने पीड़ित महेंद्र सिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक कर जेब तराश करने वाली महिलाओं के बारे में सुराग लगाने का प्रयास कर रही थी।
रिटायर्ड चालक महेंद्र सिंह ने बताया कि वह रोडवेज विभाग से चालक से सेवानिवृत्त चालक है और उसका एसबीआई की मेन ब्रांच ने पेंशन अकाउंट है और वह शनिवार सुबह घर पर रुपयों की जरुरत के चलते 30 रुपये निकलवाने के लिए आया था और बैंक खाते से 30 हजार रुपए निकलवाने के बाद उसने वह रुपये कमीज की नीचे वाली जेब में वह रुपए रखे और बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र पर पासबुक पूरी करवाने लग गया। पासबुक पूरी करवाते ही जब मैंने जेब में रखे रुपये संभाले तो वह गायब मिले। महेंद्र सिंह ने बताया कि जब उसने कैश कांउटर से रुपये निकलवाए तो दो महिलाएं उसके पीछे खड़ी थी और जब वह पासबुक पूरी करवा रहा था उस वक्त भी दो महिलाएं उसके पीछे खड़ी हुई थी। महेंद्र सिंह ने शक जताया कि जरूर उन्हीं दोनों महिलाओं ने उसकी जेब से 30 हजार रुपए निकाले हैं।
बता दें कि एसबीआई की मुख्य शाखा में ग्राहकों की भीड़ होने के कारण यहां रुपये निकलवाने आने वाले उपभोक्ता जेब तराशों के निशाने पर रहते हैं और इससे पूर्व भी जेब तराश कई लोगों को अपना बना चुके हैं। लेकिन बावजूद इसके यहां आने वाले ग्राहकों की नगदी की सुरक्षा के लिए बैंक प्रबंधन या पुलिस द्वारा कोई बंदोबस्त नहीं किए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS