छह साल की उम्र में जीत लिए 3 नेशनल अवार्ड, अब चौथे की तैयारी, जी तोड़ मेहनत कर रही रूहानी

हरिभूमि न्यूज़ : रोहतक
प्रतिभा की कोई उम्र नहीं होती। अगर शुरुआत से ही उसे निखारने की अवसर मिल जाए तो फिर नए आयाम हासिल होते हैं। मदीना निवासी रूहानी दांगी नृत्य की कला से निपुण हैं। मात्र 6 साल की उम्र में ही डांस में तीन नेशनल अवार्ड जीत चुकी हैं और चौथा जीतने की तैयारी है। अपनी प्रतिभा के दम पर रूहानी टैलेंट हंट किसमें किताना है दम के फाइनल मुकाबले में पहुंच चुकी हैं। जुलाई अंत या फिर अगस्त के पहले सप्ताह में फाइनल मुकाबला पंजाब में होगा। जिसमें जीत हासिल करने के लिए रूहानी दिन रात मेहनत कर रही हैं। उनकी प्रतिभा को निखारने में उनकी डांस टीचर शालू उनका पूरा सहयोग कर रही हैं।
वहीं मां रजनी दांगी और पिता सज्जन दांगी भी अपनी बेटी का हौसला बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। उन्हें यकीन है कि उनकी बेटी फाइनल मुकाबला जीतकर उनका व हरियाणा का नाम रोशन करेगी। बता दें कि रूहानी हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत करेंगी। कोरोना के चलते ऑनलाइन का दौर चलन में आया। ऐसे में प्रतियोगिताएं भी इसी मोड में होने लगी हैं। किसमेें कितना है दम के लिए रूहानी ने ऑडिशन ऑनलाइन दिया। यहां उसने हरियाणवी नृत्य के जरिए खूब तालियां बंटोरी। वीडियो कॉल के जरिए निर्णायक मंडल की टीम ने रूहानी के नृत्य को खूब सहारा। क्वाटर और सेमीफाइनल के लिए वीडियो बनाकर निर्णायक मंडल की टीम को भेजे और फाइनल मुकाबले में उसका चयन हो गया।
बचपने से ही शौक : रूहानी पहली कक्षा की छात्रा हैं। मां रजनी दांगी ने बताया कि रूहानी को नृत्य का शौक बचपन से ही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले लॉकडाउन में ही तीन नेशनल अवार्ड जीते हैं। किसी से भी नृत्य सीखा नहीं है। बस जैसा टीवी पर देखती है उसी तरह से स्टैप करती है। परिवार में भी सभी उसका हौसला बढ़ाते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS