ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल कनेक्शन को Family ID से जोड़ने का कार्य पूरा, शहरी क्षेत्र के उपभोेक्ता नहीं दिखा रहे दिलचस्पी

ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल कनेक्शन को Family ID से जोड़ने का कार्य पूरा, शहरी क्षेत्र के उपभोेक्ता नहीं दिखा रहे दिलचस्पी
X
ग्रामीण क्षेत्र के एक लाख 79,365 उपभोक्ताओं में से अलेवा ब्लॉक में 16,055, जींद ब्लाक में 34,255, जुलाना में 23,021, नरवाना ब्लॉक में 21,074, पिल्लूखेड़ा ब्लॉक में 16,417, सफीदों ब्लॉक में 22,658, उचाना ब्लॉक में 31,804 व उझाना ब्लॉक में 14,075 उपभोक्ता हैं। इन सभी के कनेक्शन परिवार पहचान पत्र से जोड़े जा चुके हैं।

हरिभूमि न्यूज. जींद। पेयजल कनेक्शन के साथ परिवार पहचान पत्र जोड़ने में शहर की बजाए ग्रामीणों ने ज्यादा दिलचस्बी दिखाई है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह कार्य पूरा हो चुका है। जींद जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक लाख 79,359 उपभोक्ता हैं जिन्हें परिवार पहचान पत्र से जोड़ा जा चुका है। ग्रामीण क्षेत्र के एक लाख 79,365 उपभोक्ताओं में से अलेवा ब्लॉक में 16,055, जींद ब्लाक में 34,255, जुलाना में 23,021, नरवाना ब्लॉक में 21,074, पिल्लूखेड़ा ब्लॉक में 16,417, सफीदों ब्लॉक में 22,658, उचाना ब्लॉक में 31,804 व उझाना ब्लॉक में 14,075 उपभोक्ता हैं। इन सभी के कनेक्शन परिवार पहचान पत्र से जोड़े जा चुके हैं। अब भविष्य में सरकार द्वारा दी जाने वाली लाभकारी योजनाओं का लाभ सभी ग्रामीण उपभोक्ता उठा पाएंगे। इसके साथ ही जन स्वास्थ्य विभाग शहर में रहने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ रहा है। शहर में 53 हजार से अधिक उपभोक्ता हैं जिसमें से 43 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है।

जींद शहर में केवल 31.67 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने कनेक्शन करवाए लिंक

जींद जिले के शहरी क्षेत्र में कुल 53,383 उपभोक्ता हैं जिसमें से जींद में 30,616 उपभोक्ता हैं। इन उपभोक्ताओं में से 31.67 प्रतिशत उपभोक्ताओं के कनेक्शन परिवार पहचान पत्र से लिंक हो चुके हैं। इसके अलावा नरवाना शहरी क्षेत्र में 8,982 उपभोक्ता हैं जिसमें से 39.5 प्रतिशत, जुलाना शहरी क्षेत्र में 4,413 उपभोक्ताओं में से 54.04 प्रतिशत, सफीदों में 5853 उपभोक्ताओं में से 95.51 प्रतिशत और उचाना ब्लाक में 3519 उपभोक्ताओं में से 63.46 प्रतिशत उपभोक्ताओं के कनेक्शन परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़े जा चुके हैं।

शहरी क्षेत्र के कनेक्शन भी पीपीपी से जोड़े जा रहे : मताना

जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार रणधीर मताना ने बताया कि उपभोक्ताओं के कनेक्शन पीपीपी के साथ जोड़ने का काम जल्दी पूरा कर लिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं के कनेक्शन परिवार पहचान पत्र से जोड़े जा चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के साथ-साथ विभाग द्वारा अब शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के पेयजल कनेक्शन भी परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ जा रहे हैं। इसका मुख्य उद्देश्य है कि सरकार द्वारा भविष्य भी दी जाने वाली योजनाओं का लाभ उपभोक्ताओं को मिल सके। इसके लिए विभाग की टीम लगातार काम कर रही है।

Tags

Next Story