बिजली कनेक्शन को परिवार पहचान पत्र से लिंक करवाने का काम अभी भी अधूरा, सिटी महेंद्रगढ़ सबसे पीछे

महेंद्रगढ़। बिजली वितरण निगम द्वारा उपभोक्ताओं की पारदर्शिता से विभागीय योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से आरंभ किए गए बिजली कनेक्शन से परिवार पहचान पत्र को लिंक कराने कार्य अभी भी पूरा नहीं हो पाया है। करीब छह माह बीत जाने के बाद में महेंद्रगढ़ सर्कल में 70 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने कनेक्शन से परिवार पहचान पत्र को लिंक करवाया है। बिजली निगम के कर्मचारियों द्वारा लगातार बिजली उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन से परिवार पहचान पत्र लिंक कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है, लेकिन फिर भी उपभोक्ता परिवार पहचान पत्र को बिजली कनेक्शन से लिंक करवाने में रूचि नहीं दिखा रहे है, जिससे निगम की महत्वकांशी योजना सिरे नहीं चढ़ पा रहीं है।
पीपीपी लिंक कराने उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
निगम अधिकारियों की मानें तो भविष्य में उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन से परिवार पहचान पत्र जुड़ने के बाद ही बिजली बिलों में छूट और ब्याज माफी जैसी बिजली निगम की योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। वहीं बिजली कनेक्शन से परिवार पहचान पत्र से लिंक होने के बाद निगम को एक क्लिक पर उपभोक्ताओं के बारे में जानकारी मिल सकेगी। बिजली खपत को लेकर जब योजनाएं तैयार होगी तो पोर्टल का डाटा काफी अहम होगा। बिजली चोरी का केस बनता है तो इसकी जानकारी भी आसानी से मिल सकेगी। इसके अलावा किस परिवार के पास कितने बिजली कनेक्शन है यह जानकारी पोर्टल से आसानी से मिल सकेगी। वहीं लोड की जानकारी भी आसानी से हासिल की जा सकेगी।
सतनाली में सभी उपभोक्ताओं ने करवाया लिंक
महेंद्रगढ़ में डिवीजन में 87645 में से 66420 उपभोक्ताओं ने बिजली कनेक्शन से परिवार पहचान पत्र लिंक करा लिया है। जबकि 21225 बिजली उपभोक्ता ने अभी तक कनेक्शन से परिवार पहचान पत्र लिंक नहीं करवाया है। सतनाली क्षेत्र कनेक्शन से पीपीपी लिंक कराने में सबसे आगे है। सतनाली क्षेत्र के 10576 के सभी उपभोक्ताओं ने कनेक्शन पीपीपी लिंक करा लिया है। जबकि सिटी महेंद्रगढ़ कनेक्शन से परिवार पहचान पत्र लिंक कराने में सबसे पीछे है। करीब छह माह का समय बीत जाने के बाद भी सिटी महेंद्रगढ़ के 34462 उपभोक्ताओं में से 11318 उपभोक्ताओं ने अभी भी बिजली कनेक्शन से परिवार पहचान पत्र लिंक नहीं करवाया है। इसके अलावा सब अर्बन महेंद्रगढ़ में 1821 व कनीना में 8086 उपभोक्ताओं ने अभी भी बिजली कनेक्शन से परिवार पहचान पत्र लिंक नहीं करवाया है।
योजना का लाभ लेने कनेक्शन से लिंक कराए पीपीपी
बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता विजयपाल यादव ने बताया कि उपभोक्ता बिजली निगम की सुविधाओं व योजनाओं का निर्बाध रूप से लाभ लेने के लिए बिजली कनेक्शन से परिवार पहचान पत्र को लिंक कराएं। उपभोक्ता स्वयं बिजली निगम के कार्यालय आकर या फिर मीटर रिडिंग लेने तथा बिल देने जाने वाले कर्मचारी को अपने परिवार पहचान पत्र का नंबर दे सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS