जींद नागरिक अस्पताल में डेढ़ साल बाद हुआ काम शुरू, अनियमितता के चलते रुकवाया

हरिभूमि न्यूज. जींद। जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में बारिश के दौरान होने वाले जलभराव को लेकर लोकनिर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा चार दिन पहले कार्य की शुरूआत की गई। कार्य की शुरुआत में ही ठेकेदार द्वारा अनियमितता बरती गई। जिस पर सीएमओ डा. गोपाल गोयल ने इस मामले में तुरंत प्रभाव से संज्ञान लिया और कार्य को रूकवा दिया। अब इस मामले में जांच को लेकर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। जिसने अस्पताल परिसर में शुरू किए गए कार्य का मुआयना किया। कमेटी द्वारा मामले की जांच कर रिपोर्ट सीएमओ को सौंपी जाएगी।
निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, डा. अरूण व सुपरवाइजर को शामिल किया गया है। कमेटी ने शनिवार को पुरानी बिल्डिंग के पास निर्माण कार्य को देखा। कमेटी द्वारा सोमवार को भी निर्माण कार्य की जांच की जाएगी। इसके बाद रिपोर्ट तैयार कर सीएमओ को सौंपी जाएगी।
बारिश के चलते नागरिक अस्पताल में बढ़ी परेशानी
शनिवार को आई बारिश ने नागरिक अस्पताल में आवागम को लेकर परेशनी बढ़ा दी। ठेकेदार द्वारा जगह-जगह रोडा डाला गया था। इसके अलावा पुरानी बिल्डिंग के पास भी रोडा फेंका गया था। बारिश के चलते अस्पताल परिसर में जलभराव हो गया और लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेढ़ वर्ष पहले निर्माण कार्य के लिए लोकनिर्माण विभाग को 18.32 लाख रुपये का बजट जारी कर दिया था। काम शुरू न होने पर बार-बार पत्राचार भी किया गया। अब काम शुरू हुआ तो उसमें अनियमितता सामने आई। जिस पर फिलहाल कार्य रूका हुआ है।
सीएमओ डा. गोपाल गोयल ने बताया कि अस्पताल में शुरू करवाए गए निर्माण कार्य को लेकर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया गया है। कमेटी द्वारा मामले की जांच की जाएगी। अस्पताल में काम नियमानुसार ही होगा। जो अनियमितता बरती गई है उसके बारे में लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है।
यह है मामला
नागरिक अस्पताल में पुरानी बिल्डिंग के पास तथा शव गृह वाली सड़क पर जरा सी बारिश होने पर जलभराव हो जाता है। ऐसे में जलभराव व टूटी हुई सड़क की मुरम्मत को लेकर लोकनिर्माण विभाग द्वारा काम करवाया जाना है। विभाग के ठेकेदार द्वारा चार दिन पहले कार्य की शुरूआत की गई थी। पोस्टमार्टम हाउस में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए यहां फर्श को ऊंचा किया जाना है। ठेकेदार द्वारा पहले से बने फर्श को तोड़ने की बजाए उसके ऊपर ही पत्थर (रोडा) डालना शुरू कर दिया गया। जैसे ही इस अनियमितता का सीएमओ डा. गोपाल गोयल को पता चला तो उन्होंने डिप्टी सीएमओ डा. रमेश पांचाल, डा. पालेराम कटारिया व स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा के साथ निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने फर्श के ऊपर ही पत्थर डालने पर हैरानी व्यक्त की और काम को रूकवा दिया। वहीं पुराने भवन के सामने होने वाले जलभराव को टूटी सड़क के निर्माण में भी अनियमितता मिली।
ये भी पढ़ें- पूर्व मंत्री व विधायक के बीच सियासी घमासान, जुबानी तीरों से कर रहे एक दूसरे पर वार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS