हिसार में सीवर लाइन की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से मजदूर की मौत

हिसार। गांव तलवंडी राणा के पास निर्माणाधीन लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी में शुक्रवार देर शाम खुदाई करते समय प्रभुवाला गांव के करीब 30 वर्षीय मजदूर गुरमीत उर्फ टीलू की मिट्टी में दबने से मौत हो गई। शनिवार देर शाम पुलिस ने गुरमीत के शव का पोस्टमार्टम करवाया व परिजनों की शिकायत पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी हैै। इस मामले के जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि इस मामले में 174 की कार्रवाई की है व परिजनों की शिकायत पर आगामी कार्रवाई भी शुरू कर दी है। उधर, पुलिस को दी शिकायत में परिजनों ने आरोप लगाया है कि जेसीबी चालक की लापरवाही से गुरमीत की मौत हुई है। परिजनों ने आरोपित जेसीबी चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
परिजनों का कहना है कि सीवर लाइन के पाइप डालने के लिए जेसीबी द्वारा करीब 6 से 7 फिट गहरी खाई खोदी जा रही थी व साथ-साथ गुरमीत अन्य मजदूरों के साथ मिलकर खाई में पाइप डाल रहा था। परिजनों के अनुसार गुरमीत ने जेसीबी चालक को कुछ देर के लिए जेसीबी बंद करने को भी कहा था। जेसीबी चलने से खाई में कंपन हो रहा था पर चालक ने जेसीबी को बंद नहीं किया। जिसकी वजह से मिट्टी की ढ़ह गुरमीत पर गिर गई और उसकी मौत हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS