हांसी में दर्दनाक हादसा : स्ट्रीट लाइट ठीक कर रहा कारिंदा 11 केवी लाइन की चपेट में आया, मौत

हांसी शहर के वार्ड 25 स्थित मंडी सैनियान में स्ट्रीट लाइट ठीक कर रहे एक व्यक्ति की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस ने नागरिक अस्पताल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक के पुत्र की शिकायत के आधार मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप मामले की जांच आरंभ कर दी है। मृतक की पहचान वकील कालोनी निवासी 48 वर्षीय मेनपाल के रूप में हुई है और वह पिछले करीब 20 साल से नगर परिषद के अधीन आने वाली खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक करने का कार्य करता था।
मामले की जानकारी देते हुए के मृतक पुत्र राहुल ने बताया कि उसका पापा पिछले 20 साल से ठेकेदार के पास रहकर नगर परिषद के अंतर्गत आने वाली स्ट्रीट लाइट को ठीक करने का कार्य करता था। लेकिन अब नगर परिषद की स्ट्रीट लाइट को ठीक करने का टेंडर समाप्त हो रखा है इसलिए पिता खुली दिहाड़ी के तहत स्ट्रीट लाइट ठीक करने का कार्य करता था। राहुल ने बताया कि शनिवार को वार्ड-25 के पार्षद कृष्ण कुमार का उसके पिता के पास फोन आया था कि उसके वार्ड में बिजली के खंभो पर लगी स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है उन्हें ठीक कर दो जिस पर उसके पिता जी ने पार्षद को मंगलवार को स्ट्रीट लाइट ठीक करने के लिए कहा था। और वो मंगलवार सुबह अपने हेल्पर रवि के साथ मंडी सैनियान में खंभे पर सीढ़ी लगाकर स्ट्रीट लाइट को ठीक कर रहा था कि इस दौरान बिजली का करंट लगने से सिर बल जमीन पर आ गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उन्हें उपचार हेतु नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बिजली निगम की बिना परमिशन के कर रहा था कार्य
स्ट्रीट लाइट ठीक करते हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिलने पर बिजली विभाग में हड़कंप मच गया और आनन फानन में बिजली निगम के एसडीओ रणबीर सिंह व जेई राज सिंह मौके पर पहुंचे।और स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर प एसडीओ रणबीर सिंह ने बताया कि 11 केवी लाइन पर कार्य करने के लिए बाकायदा परमीशन लेनी होती है और यदि बिजली निगम के कर्मचारी भी 11 केवी लाइन पर रिपेयरिंग या मेंटिनेंस का कार्य करते हैं तो इसका वर्क आर्डर जारी किया जाता है कि 11 केवी लाइन की बिजली सप्लाई बंद करने के उपरांत लाइन पर बिजली निगम के कर्मचारी कार्य करते हैं। 11 केवी लाइन को बिना बंद किए इस पर कार्य करना बेहद खतरनाक होता है। उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर के उपर लगी स्ट्रीट लाइट को ठीक करने की बिजली निगम से किसी प्रकार की परमीशन नहीं ली गई थी। और बिना परमिशन के बिजली के पोल या ट्रांसफार्मर पर चढ़ना गैर कानूनी है। उन्होंने बताया कि बिजली निगम के उमरा गेट स्थित शिकायत केंद्र पर किसी व्यक्ति ने फोन सूचना दी थी कि ट्रांसफार्मर पर काम कर रहे एक व्यक्ति की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। और सूचना के आधार पर जब हम यहां पहुंचे तो तो पता चला कि नगर परिषद की स्ट्रीट लाइट ठीक करने वाले व्यक्ति की बिजली का करंट लगने से मौत हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS