पानीपत की स्पिनिंग मिल में आग लगने से जिंदा जला मजदूर

पानीपत की स्पिनिंग मिल में आग लगने से जिंदा जला मजदूर
X
24 वर्षीय मोहम्मद रफीक और उसके पांच साथी फैक्ट्री के साइड में बनी टीन की शैड के नीचे काम कर रहे थे। अचानक 11000 वोल्टेज की तार टूटकर शेड पर आ गिरी जिस वजह से पूरे शैड में करंट आ गया। वहीं तारों से निकली चिंगारी से फैक्ट्री में पड़ी हुई रुई ने आग पकड़ ली।

पानीपत में काबड़ी रोड स्थित मुंजाल स्पिनर्स में गुरुवार को भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में आने से एक मजदूर जिंदा जल गया। हादसे के बाद दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवाया। जानकारी के मुताबिक 24 वर्षीय मोहम्मद रफीक और उसके पांच साथी फैक्ट्री के साइड में बनी टीन की शैड के नीचे काम कर रहे थे।

अचानक 11000 वोल्टेज की तार टूटकर शेड पर आ गिरी जिस वजह से पूरे शैड में करंट आ गया। वहीं तारों से निकली चिंगारी से फैक्ट्री में पड़ी हुई रुई ने आग पकड़ ली। जबकि मोहम्मद रफीक आग की चपेट में आ गया। आग में मोहम्मद रफीक जिंदा जल गया। जबकि हादसे में बाल-बाल बचे मजदूरों ने आरोप लगाते हुए कहा कि फैक्ट्री में आग पर काबू पाने के लिए कोई यंत्र नहीं लगा हुआ था। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर लेट पहुंची। जिस वजह से आग बहुत फैल चुकी थी। जब आग पर काबू पाया गया तो मोहम्मद रफीक पूरी तरह से जल चुका था और उसकी मौत हो चुकी थी।

Tags

Next Story