ओलंपिक की तैयारियों में लगे पहलवान बजरंग पूनिया को झटका, जानें क्यों

ओलंपिक की तैयारियों में लगे पहलवान बजरंग पूनिया को झटका, जानें क्यों
X
बजरंग (Bajrang) ने जिन पहलवानों को अभ्यास के लिए विदेशों से बुलाया था उनमे से कुछ को वीजा तो कुुछ काे फ्लाइट नहीं मिली है।

ओलंपिक की तैयारियों में लगे भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को झटका लगा है। जिन पहलवानों को उन्होंने अभ्यास के लिए विदेशों से बुलाया था उनमे से कुछ को वीजा तो कुुछ काे फ्लाइट नहीं मिली है। बजरंग ने किर्गिस्तान, क्यूबा, जार्जिया से पांच नामी पहलवानों को तैयारियों के लिए बुलाया था।ये पहलवान 61, 65, 70 किलोभार वर्ग के है। इन पहलवानों में दो अंडर-23 विश्व चैंपियन और एक अमेरिकी चैंपियन है। इन पहलवानों के साथ बजरंग को टोक्यो ओलंपिक की तैयारी करनी थी।

बता देे कि भारतीय पहलवान बजरंग इस समय जेएसडब्ल्यू के बेल्जारी में अपना अभ्यास कर रहे हैं। वहीं अब वे तैयारियों के लिए रूस जाने की योजना बना रहे हैं।

Tags

Next Story