द ग्रेट खली के चेले पहलवान राव पृथ्वी सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मरने से पहले फेसबुक पर लाइव आया

द ग्रेट खली के चेले पहलवान राव पृथ्वी सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मरने से पहले फेसबुक पर लाइव आया
X
रेसलर ने फेसबुक पर अपने ससुराल दिल्ली स्थित विद्यानगर वालों पर उसे पीटने व मारने के आरोप भी लगाने के वीडियो भी वायरल किया है। वीडियो में बोल रहा है कि उसके सुसराल वाले उसकी बच्ची को मिलने नहीं दे रहे हैं।

हरिभूमि न्यूज : मंडी अटेली (नारनौल)

वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेमेंट प्रोफेशनल रेसलिंग के पहलवान राव पृथ्वी सिंह उर्फ शुभम यादव (30 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मंगलवार को उनके पृैतक गांव पृथ्वीपुरा में अंतिम संस्कार कर दिया गया। रेसलर ने फेसबुक पर अपने ससुराल दिल्ली स्थित विद्यानगर वालों पर उसे पीटने व मारने के आरोप भी लगाने के वीडियो भी वायरल किया है। वीडियो में बोल रहा है कि उसके सुसराल वाले उसकी बच्ची को मिलने नहीं दे रहे हैं।

खिलाड़ी रेसलिंग की अनेक प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुका है। उसकी गे्रट खली के साथ अनेक फोटो भी साथ रही हैं। उन्हीं की अकादमी में वह रेसलिंग की प्रैक्टिस करता था। बता दें कि इससे पहले पृथ्वी सिंह 13 जून को महासर माता मंदिर में स्थित भगवती भवन में अपनी पत्नी सुरभि भाटी के साथ आया था और पत्रकारों से चर्चा कर अटेली क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रोफेशनल रेसलिंग प्रतियोगिता करवाने की घोषणा की थी। अचानक उनकी मौत से परिवार व उनके शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई है। उसके मां-पिता गांव में खेती से अपना घर चलाते हैं।

मरने से पहले वीडियो में यह बोला:

मरने से पहले पहलवान राव पृथ्वी सिंह उर्फ शुभम फेसबुक पर लाइव आया, जिसमें वह रोते हुए बोल रहा है कि वह अंतर राष्ट्रीय रेसलर पहलवान है और आज अपनी बेटी से मिलने आया है। उसे अपनी बेटी से मिलने नहीं दिया जा रहा और मेरे मरने का कारण सिर्फ और सिर्फ पत्नी के मायका पक्ष के लोग हैं, जिनमें से वह कई नाम भी लेता है। वह कहता है कि इनसे मिलने के लिए वह यूपी भी गया, जहां उसे मारा-पीटा गया। यह लोग उसे उसकी बेटी से मिलने नहीं दे रहे। वह उत्तम नगर से रात्रि के समय लाइव होकर बोल रहा है और जिनके पास वह आया, उनके मकान मालिक उसे घुसने तक नहीं दे रहे।

Tags

Next Story