Wrestlers Protest : खिलाड़ियों के समर्थन में उतरे द्रोणाचार्य अवॉर्डी महावीर फोगाट, अवॉर्ड लौटाने की चेतावनी

चरखी दादरी। दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के ताऊ द्रोणाचार्य अवॉर्डी महावीर फोगाट (Mahavir h Phogat) भी खिलाड़ियों के समर्थन में उतर गए हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो वे अपना अवार्ड लौटा देंगे।
दादरी जिला के गांव बलाली निवासी द्रोणाचार्य अवॉर्डी महावीर पहलवान ने कहा कि अब समय आ गया है कि सरकार इस मामले में तुरंत प्रभाव से संज्ञान ले। देश का सम्मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को सड़कों पर बैठने के लिए मजबूर करना शोभा नहीं देता और खेल जगत के लिए ये शुभ संकेत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि देर रात खिलाड़ियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया वह निंदनीय है। अगर सरकार जल्द इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी को सजा नहीं देगी तो वे अपना अवार्ड लौटा देंगे।
महावीर फोगाट अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के ताऊ हैं। जो कुश्ती में जाना माना नाम रहा है। उन्हीं से कुश्ती के टिप्स लेकर गीता, बबीता व विनेश फोगाट ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हैं। महावीर फोगाट ने अपनी बेटियों को गांव की मिट्टी में ही कुश्ती के गुर सिखाए थे।
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में पहलवानों का केस बंद, कहा- मजिस्ट्रेट या HC के पास जाओ
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS