कुश्ती, कबड्डी, जूडो, बॉक्सिंग एवं वुशु के खिलाड़ियों का चयन 28 व 29 दिसंबर को

कुश्ती, कबड्डी, जूडो, बॉक्सिंग एवं वुशु के खिलाड़ियों का चयन 28 व 29 दिसंबर को
X
अब इस स्कीम को परिवर्तित कर भारत सरकार द्वारा प्रताप स्पोटर्स स्कूल खरखौदा में नई स्कीम आरंभ की गई है। खिलाड़ियों की आयु सीमा 10 से 18 वर्ष रहेगी। जिला स्तर या उससे उपर पदक प्राप्त खिलाडि़यों को प्राथमिकता दी जाएगी।

हरिभूमि न्यूज : खरखौदा

भारतीय खेल प्राधिकरण के मार्गदर्शन में कुश्ती, कबड्डी, जूडो, बॉक्सिंग एवं वुशु के खिलाड़ियों को प्रताप स्पोटर्स स्कूल खरखौदा में प्रशिक्षण दिया जा रहा था। अब इस स्कीम को परिवर्तित कर भारत सरकार द्वारा प्रताप स्पोटर्स स्कूल खरखौदा में नई स्कीम आरंभ की गई है।

प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि अब मिनी खेलो इंडिया स्कीम के तहत कुश्ती, कबड्डी, जूडो, बॉक्सिंग एवं वुशु में प्रत्येक खेल के 15 लड़के व 15 लड़की खिलाड़ियों का चयन 28 व 29 दिसम्बर 2020 को होना है। खिलाड़ियों की आयु सीमा 10 से 18 वर्ष रहेगी। जिला स्तर या उससे उपर पदक प्राप्त खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी। चयन प्रक्रिया प्रात: 9 बजे 28 दिसम्बर 2020 से आरंभ हो जाएगी।

इच्छुक खिलाड़ी 2 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, आयु एवं खेल के वास्तविक प्रमाण-पत्र एवं साथ में दो-दो फोटोप्रति अपने साथ लेकर लाएं। चयन प्रक्रिया में प्रमाण-पत्रों के साथ-साथ शारीरिक योग्यता के टेस्ट भी लिए जाएंगे।

Tags

Next Story